नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोविड 19 वैश्विक महामारी को लेकर किये गए लॉकडाउन के चलते रोजाना कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों पर संकट आ गया है. उनके आय के स्रोत बंद हो चुके हैं. दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में कुछ लोग मसीहा बनकर गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं.
जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटी
नगर निगम गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा के जरिए भी लगातार महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में राशन सामग्री वितरित की जा रही है. जिससे कि इस संकट की घड़ी में गरीब अपना और अपने परिवार का पेट भर सके. बुधवार को महापौर आशा शर्मा ने जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए, जिसमें आटा, आलू, दाल, चावल, नमक, तेल, मसाले शामिल है.
राशन वितरण करने से पहले महापौर ने सभी लोगों के हाथ सैनिटाइज करवाए. महापौर आशा ने सभी से आग्रह किया कि अब जब तक ये राशन चले जब तक किसी और से राशन न लें, ताकि किसी और जरूरतमंद को राशन मिल सके.