नई दिल्ली/गाजियाबाद: छोटी दीवाली के दिन गाजियाबाद की एक हाई राइज बिल्डिंग में 12वें फ्लोर के फ्लैट में भयंकर आग लग गई. हालांकि अब तक आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बिल्डिंग में फायर फाइटिंग के इंतजाम पूरे थे, जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया.
सूचना के बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची. हालांकि इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं. गनीमत रही कि आग की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फ्लैट की बालकनी में बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.
दमकल विभाग ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है कि एक्सप्रेस ग्रीन्स सोसायटी के बी टावर की 12वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 1205 पर बनाए गए स्टोर में आग लग गई. हालांकि इस आग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले फायर फाइटिंग सिस्टम ने काबू पा लिया था.