नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले राज नगर इलाके में स्थित बार एंड रेस्टोरेंट टावर में आग लग गई. जिसके बाद हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. जो लोग वहां पर मौजूद थे, उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. धुआं इतना ज्यादा फैल गया कि दम घुटने जैसा माहौल हो गया था.
दमकल विभाग के मुताबिक शाम करीब 7:00 बजे आग लगी थी. राजनगर के सी ब्लॉक में द क्लॉक टावर में बार और रेस्टोरेंट है. जिसमें अचानक आग लगने की सूचना मिली. इस बिल्डिंग के अन्य तलों पर दुकानें और अन्य कमर्शियल स्पेस है. इस बीच उन लोगों को बाहर किया गया जो रेस्टोरेंट या बार में मौजूद थे. जिनमें स्टाफ भी शामिल थे. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन धुआं बहुत ज्यादा फैल गया था. धुएं की वजह से लोगों का दम भी घुटने लगा.
ये भी पढ़ें : गाड़ी का चालान माफ करवाने का शानदार मौका, जानिए घर बैठे कैसे कर सकते हैं बुकिंग
हालांकि स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. साथ में इस मामले की भी जांच की जा रही है कि रेस्टोरेंट और बार में आग बुझाने संबंधी इंतजाम पूरे थे या नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप