नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी के मौसम में फलों के राजा आम (mango) की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि मार्केट से जो आम (mango) आप 60 रुपये किलो तक खरीद रहे हैं, बाग से वही आम (mango) इस समय महज 3 रुपये किलो रवाना किया जाता है. जी हां ये पूरी तरह से सच है. गाजियाबाद में हमने इस बात की पड़ताल की.
भूरा कुरेशी ने बताया कि जिस उम्मीद के साथ आम (mango) का बाग किराए पर लिया था,वो उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है. नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
थोक सब्जी मंडी का हाल
इसके बाद हमने गाजियाबाद (Ghaziabad) में नवयुग मार्केट (Navyug Market) इलाके में स्थित थोक सब्जी मंडी (wholesale vegetable market) में जाकर आम का रेट (mango rate) पता किया. यहां पर आम (mango) के विक्रेता इसे 40 से 60 रुपये किलो तक बेच रहे हैं. हालांकि कच्चे आम का रेट 20 से 30 रुपये किलो है। जिसके अधिकतर खराब होने की बात कही गई है.
कार्बाइड लगाकर पकाते हैं कच्चा आम
मंडी में एक विक्रेता ने ये भी बताया कि कुछ लोग कार्बाइड केमिकल का इस्तेमाल करके आम (mango) को पकाते हैं. बाग से आए कच्चे आम को महंगे दाम में बेचते हैं.
साहिबाबाद सब्जी मंडी का दाम
इसके बाद हमने साहिबाबाद सब्जी मंडी (Sahibabad vegetable market) में आम के थोक विक्रेता शादाब से बात की. शादाब ने बताया कि थोक में इस समय अच्छा आम (mango) करीब 45 रुपये किलो तक बिक रहा है.
महंगे आम (mango) का बोझ आम आदमी पर
अब आप समझ गए होंगे कि रिटेल में इसके दाम 60 रुपये किलो से कम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में ये साफ है कि 3 रुपये किलो किसान के पास से निकलने वाला आम (mango) आपको 60 रुपये किलो मिल रहा है. लॉकडाउन में पहले ही आम आदमी की कमर टूट चुकी है, ऐसे में उस पर महंगे आम (mango) का ये बोझ क्यों?
ये भी पढ़ेंःModinagar: आंधी-बारिश आम के व्यापारियों को भारी नुकसान, मुख्यमंत्री से मदद की गुहार
सवाल ये भी है कि बाग से मंडी तक पहुंचते-पहुंचते ऐसे कौन लोग हैं, जो आम (mango) के दाम में इतना ज्यादा उछाल लाने के लिए जिम्मेदार हैं. वजह जो भी हो, लेकिन आम (mango) के दाम की वजह से आम आदमी पिस रहा है.
ये भी पढ़ेंःसीकरी कला गांव के नवनिर्वाचित प्रधान ने किया सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण