ETV Bharat / city

'आम की खेती में हो रहे नुकसान की भरपाई सालों तक नहीं कर पाएंगे' - ghaziabad lockdown update

आम की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से बाजारों में उनका आम नहीं बिक पा रहा है. जिसकी वजह से उनका आम सड़ने लगा है. इस नुकसान की वह सालों तक भरपाई नहीं कर पाएंगे.

Mango cultivator farmers face  loss due to lockdown  in ghaziabad
Mango cultivator farmers face loss due to lockdown in ghaziabad
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:50 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में वैश्विक महामारी करोड़ों वायरस को लेकर के किए गए लाॅकडाउन के पहले चरण से लेकर लाॅकडाउन के चौथे चरण तक किसानों ने खूब नुकसान झेला है. लाॅकडाउन के पांचवे चरण में तमाम ससहूलियतें लेकर आया अनलॉक वन के दौरान कैसे हैं आम की खेती करने वाले किसानों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आम की खेती करने वाले किसानों से खास बातचीत की.

आम की खेती करने वाले किसान हुए परेशान
आम की खेती करने वाले किसान शौकत ने बताया कि इस बार लाॅकडाउन की वजह से मंडियों में जा रहा आम बिक नहीं रहा है. जिसकी वजह से वह वापस बागों में आ रहा है. जोकि सड़ रहा हैं. लाॅकडाउन की वजह से सही समय पर आम के बाग में लगाने के लिए दवाई और बाग की धुलाई नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से उनको बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है.पका आम बिकने की उम्मीद कमइसके साथ ही किसान शौकत का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से अचार का कच्चा आम ही नहीं बिक पाया है तो ऐसे में पके हुए आम के बिकने की बहुत कम उम्मीद है. इस नुकसान के कारण आम की खेती करने वाले किसान काफी साल तक नुकसान से नहीं उभर पाएंगे.गल कर गिर रहा है आमकिसान निजामुद्दीन ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से आम के बाग में काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बाग की कीमत पहले ही दे रखी है और अब बाजार में आम बिक नहीं रहा है और पेड़ों से भी गल कर गिरने लगा है. ऐसे में आम की खेती करने वाले किसान सालों तक इस नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएंगे.लाखों का होगा नुकसानकिसान निजामुद्दीन ने बताया कि आम दिनों में बाद में आम काफी बिकता था, लेकिन अब बाजार में जा रहा आम भी वापस आ रहा है. जिसके कारण इस बार उनको आम की खेती में लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में वैश्विक महामारी करोड़ों वायरस को लेकर के किए गए लाॅकडाउन के पहले चरण से लेकर लाॅकडाउन के चौथे चरण तक किसानों ने खूब नुकसान झेला है. लाॅकडाउन के पांचवे चरण में तमाम ससहूलियतें लेकर आया अनलॉक वन के दौरान कैसे हैं आम की खेती करने वाले किसानों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आम की खेती करने वाले किसानों से खास बातचीत की.

आम की खेती करने वाले किसान हुए परेशान
आम की खेती करने वाले किसान शौकत ने बताया कि इस बार लाॅकडाउन की वजह से मंडियों में जा रहा आम बिक नहीं रहा है. जिसकी वजह से वह वापस बागों में आ रहा है. जोकि सड़ रहा हैं. लाॅकडाउन की वजह से सही समय पर आम के बाग में लगाने के लिए दवाई और बाग की धुलाई नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से उनको बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है.पका आम बिकने की उम्मीद कमइसके साथ ही किसान शौकत का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से अचार का कच्चा आम ही नहीं बिक पाया है तो ऐसे में पके हुए आम के बिकने की बहुत कम उम्मीद है. इस नुकसान के कारण आम की खेती करने वाले किसान काफी साल तक नुकसान से नहीं उभर पाएंगे.गल कर गिर रहा है आमकिसान निजामुद्दीन ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से आम के बाग में काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बाग की कीमत पहले ही दे रखी है और अब बाजार में आम बिक नहीं रहा है और पेड़ों से भी गल कर गिरने लगा है. ऐसे में आम की खेती करने वाले किसान सालों तक इस नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएंगे.लाखों का होगा नुकसानकिसान निजामुद्दीन ने बताया कि आम दिनों में बाद में आम काफी बिकता था, लेकिन अब बाजार में जा रहा आम भी वापस आ रहा है. जिसके कारण इस बार उनको आम की खेती में लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.