नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में वैश्विक महामारी करोड़ों वायरस को लेकर के किए गए लाॅकडाउन के पहले चरण से लेकर लाॅकडाउन के चौथे चरण तक किसानों ने खूब नुकसान झेला है. लाॅकडाउन के पांचवे चरण में तमाम ससहूलियतें लेकर आया अनलॉक वन के दौरान कैसे हैं आम की खेती करने वाले किसानों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आम की खेती करने वाले किसानों से खास बातचीत की.
'आम की खेती में हो रहे नुकसान की भरपाई सालों तक नहीं कर पाएंगे'
आम की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से बाजारों में उनका आम नहीं बिक पा रहा है. जिसकी वजह से उनका आम सड़ने लगा है. इस नुकसान की वह सालों तक भरपाई नहीं कर पाएंगे.
Mango cultivator farmers face loss due to lockdown in ghaziabad
नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में वैश्विक महामारी करोड़ों वायरस को लेकर के किए गए लाॅकडाउन के पहले चरण से लेकर लाॅकडाउन के चौथे चरण तक किसानों ने खूब नुकसान झेला है. लाॅकडाउन के पांचवे चरण में तमाम ससहूलियतें लेकर आया अनलॉक वन के दौरान कैसे हैं आम की खेती करने वाले किसानों के हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आम की खेती करने वाले किसानों से खास बातचीत की.