नई दिल्ली/गाजियाबाद: 'दोस्त-दोस्त न रहा....प्यार-प्यार न रहा...' यह महज बाॅलिवूड का एक गाना ही नहीं, बल्कि गाजियाबाद में ब्याज के नाम पर हुई हत्या का खुलासा भी है. दरअसल मामला इंदिरापुरम इलाके का है, जहां बीती 11 तारीख एक युवक की लाश गाड़ी में पड़ी मिलती है. मृतक की पहचान इंदिरापुरम निवासी शिवम के तौर पर होती है. वहीं पुलिस छानबीन के बाद आरोपी अतुल की गिरफ्तारी की जाती है.
पुलिस के मुताबिक बीती 11 तारीख सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है, जिस की लाश एक गाड़ी में मौजूद है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच युवक को अस्पताल पहुंचाती है, जहां पता चलता है कि युवक को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की शिनाख्त और मामले की जांच-पड़ताल शुरू करती है.
पुलिस की जांच में मृतक शिवम के दोस्त अतुल का नाम सामने आता है, जिसके बाद पुलिस अतुल को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ शुरू करती है. अतुल बताता है कि वह और उसका दोस्त मृतक शिवम दोनों पहले ब्याज का धंधा किया करते थे, लेकिन बाद में दोनों का अलग-अलग ब्याज का काम करने लगे. वारदात के दिन आरोपी अतुल शिवम को बुलाता है और दोनों साथ बियर पीतें हैं. इसके बाद अतुल, शिवम को सुनसान जगह पर ले जाकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार देता है.
पुलिस के मुताबिक यह खुलासा सर्विलांस के माध्यम से हुआ. अतुल से पूछताछ के बाद ही उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अतुल ने बताया कि उसने ही अपने दोस्त की हत्या की थी. अतुल को लगता था कि वह अकेले ही ब्याज का काम करेगा तो मोटा प्रॉफिट कर सकता है. पुलिस के अनुसार शिवम की हत्या की वारदात को अंजाम उसी की पिस्टल से दिया गया.