नई दिल्ली/गाजियाबादः पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जिले में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी में करंट आ जाने से एक व्यक्ति की मौत (Man dies due to current in water logging) हो गई. दरअसल मृतक के परिवार का आरोप है कि तेज बारिश की वजह से जलभराव के बीच कहीं से करंट आ गया. इसी वजह से अनिल सिंह रावत (40) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि करंट खंभे से आ रहा था. हालांकि मामले की जांच की बात कही गई है.
मामला गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र की त्यागी मार्केट के पास का है. अनिल सिंह रावत अपने काम से लौट रहे थे कि उसी दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि त्यागी मार्केट के पास काफी पानी भरा हुआ था. पानी में अचानक कहीं से करंट आ गया, जिसकी चपेट में अनिल सिंह रावत आ गए. परिवार ने आरोप लगाया है कि बिजली के खंभे में करंट आ रहा था. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जिस तरह की शिकायत आएगी, उसके आधार पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से जगह-जगह पर पानी भर गया है. इसको देखते हुए शनिवार को भी कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, नोएडा में भी शनिवार को स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.