ETV Bharat / city

OLX पर सामान बेचने वालों का दारोगा जी करते थे शिकार, अब होगी कार्रवाई - cheating with olx sellers

गाजियाबाद में OLX पर पुराना सामान बेचने वालों को डरा-धमका कर ठगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इसमें चौकी का एक दारोगा भी शामिल था. पुलिस उस पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

पुलिस उस पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
पुलिस उस पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:20 PM IST

गाजियाबाद : यह खबर उन लोगों के लिए है, जो OLX पर कोई सामान बेचते हैं. गौतमबुद्ध नगर में तैनात एक दारोगा की मदद से एक युवक ने OLX पर सामान बेचने वालों से वसूली का ऐसा फार्मूला निकाला था, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया है कि उसके गोरखधंधे में गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में तैनात दारोगा भी शामिल है.


साहिबाबाद पुलिस ने मोहन त्यागी नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली का रहने वाला है. मोहन त्यागी ने पुलिस को चौंकाने वाली बातें बताई हैं. मोहन ने बताया है कि वह OLX पर ऐसे लोगों को कॉन्टेक्ट करता था, जो LED टीवी बेचते हैं. इसके बाद LED टीवी लेकर विक्रेता को गौतमबुद्ध नगर के गौर सिटी 2 पुलिस चौकी क्षेत्र में बुलाया जाता था. जैसे ही LED टीवी लेकर विक्रेता मौके पर पहुंचता था, मोहन एलईडी का डिब्बा खोल कर उसे चेक करता था. इसके बाद गोरखधंधा शुरू होता था. मोहन द्वारा विक्रेता को कहा जाता था कि LED टीवी नकली है. इसलिए तुम्हें जेल जाना पड़ेगा. इस बीच गौर सिटी 2 पुलिस चौकी के दारोगा विचित्रवीर को भी मौके पर बुला लिया जाता था. दारोगा विचित्रवीर और मोहन त्यागी मिलकर विक्रेता को चौकी में ले जाकर बैठा देते थे और उससे मोटी रकम की मांग की जाती थी. मोटी रकम और एलईडी टीवी लेकर ही विक्रेता को छोड़ा जाता था.


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को भी ऐसे ही एक शिकार को तलाश कर पुलिस चौकी में बैठाया गया था, जिससे एलईडी टीवी भी डरा-धमका कर ले लिया गया था. शिकार से रुपये मांगे गए थे, लेकिन शिकार ने कहा कि वह रुपये लेकर वापस आएगा. मगर वह वापस नहीं आया. इसलिए मोहन त्यागी शिकार से मिली एलईडी को बेचने के लिए साहिबाबाद आया हुआ था, लेकिन पुलिस ने शक होने पर मोहन त्यागी को पकड़ लिया. पूछताछ में मोहन त्यागी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी 2 पुलिस चौकी के दारोगा विचित्रवीर पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से OLX पर सामान बेचने वाले लोगों के साथ वसूली की वारदातें अंजाम दी जा रही थीं.

गाजियाबाद : यह खबर उन लोगों के लिए है, जो OLX पर कोई सामान बेचते हैं. गौतमबुद्ध नगर में तैनात एक दारोगा की मदद से एक युवक ने OLX पर सामान बेचने वालों से वसूली का ऐसा फार्मूला निकाला था, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. गाजियाबाद में साहिबाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया है कि उसके गोरखधंधे में गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में तैनात दारोगा भी शामिल है.


साहिबाबाद पुलिस ने मोहन त्यागी नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली का रहने वाला है. मोहन त्यागी ने पुलिस को चौंकाने वाली बातें बताई हैं. मोहन ने बताया है कि वह OLX पर ऐसे लोगों को कॉन्टेक्ट करता था, जो LED टीवी बेचते हैं. इसके बाद LED टीवी लेकर विक्रेता को गौतमबुद्ध नगर के गौर सिटी 2 पुलिस चौकी क्षेत्र में बुलाया जाता था. जैसे ही LED टीवी लेकर विक्रेता मौके पर पहुंचता था, मोहन एलईडी का डिब्बा खोल कर उसे चेक करता था. इसके बाद गोरखधंधा शुरू होता था. मोहन द्वारा विक्रेता को कहा जाता था कि LED टीवी नकली है. इसलिए तुम्हें जेल जाना पड़ेगा. इस बीच गौर सिटी 2 पुलिस चौकी के दारोगा विचित्रवीर को भी मौके पर बुला लिया जाता था. दारोगा विचित्रवीर और मोहन त्यागी मिलकर विक्रेता को चौकी में ले जाकर बैठा देते थे और उससे मोटी रकम की मांग की जाती थी. मोटी रकम और एलईडी टीवी लेकर ही विक्रेता को छोड़ा जाता था.


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को भी ऐसे ही एक शिकार को तलाश कर पुलिस चौकी में बैठाया गया था, जिससे एलईडी टीवी भी डरा-धमका कर ले लिया गया था. शिकार से रुपये मांगे गए थे, लेकिन शिकार ने कहा कि वह रुपये लेकर वापस आएगा. मगर वह वापस नहीं आया. इसलिए मोहन त्यागी शिकार से मिली एलईडी को बेचने के लिए साहिबाबाद आया हुआ था, लेकिन पुलिस ने शक होने पर मोहन त्यागी को पकड़ लिया. पूछताछ में मोहन त्यागी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी 2 पुलिस चौकी के दारोगा विचित्रवीर पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिसकी मदद से OLX पर सामान बेचने वाले लोगों के साथ वसूली की वारदातें अंजाम दी जा रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.