नईदिल्ली/गाज़ियाबाद: कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. गाज़ियाबाद में तक़रीबन डेढ़ महीने से अधिक से बंद चल रहे शॉपिंग मॉल में सोमवार से रौनक लौटनी शुरू हो गई है. सोमवार ( 21 जून) से अनुमति मिलने के बाद मॉल्स खुलने शुरू हो गए हैं. हालांकि इस दौरान कोविड 19 संबंधी जारी की गाइडलाइन का मॉल प्रबंधन को सख्ती के साथ पालन करना होगा.
कोविड-19 को लेकर शासन द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. मॉल में प्रवेश करने से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीमीटर के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल चैक और सैनिटाइज किया जा रहा है. मॉल परिसर में सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराने के लिए फ्लोर पर मार्किंग कराई गई है. मुक्तेश्वर मिश्र ने बताया कोविड मार्शल टीम (CMT) का गठन किया गया है. प्रत्येक फ्लोर पर तीन मार्शल तैनात किए गए हैं. फ्लोर पर भीड़ इकट्ठी न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का ज़िम्मेदारी मार्शल को सौंपी गई है. मॉल में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है. साथ ही आइसोलेशन रूम भी तैयार किया गया है, जिसमें ज़रूरत पड़ने पर कोरोना के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति को आइसोलेट किया जा सके.
शॉपिंग करने पहुंचे लोग
मॉल में खरीदारी करने आई पिंकी ने बताया लंबे समय से बच्चे भी घरों में बन्द थे. आज मॉल खुले हैं तो बच्चों को मॉल घुमाने लेकर आए हैं. गौरव सिंह ने बताया आज मॉल खुलने की खबर मिली तो शॉपिंग करने आए हैं. मॉल में कोविड से बचाव को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई है.