ETV Bharat / city

CORONA: गाजियाबाद के लोनी का मुख्य बॉर्डर और दूसरी सीमाएं सील - लोनी बॉर्डर सील

लोनी इलाके की आबादी लाखों में है. अनुमान के मुताबिक यह तीन लाख से ज्यादा है. ऐसे में घनी आबादी वाले इस इलाके में दिल्ली की आवाजाही काफी बड़ी चिंता बनी हुई थी. लिहाजा लोनी से संबंधित दिल्ली से लगने वाली हर सीमा को सील करना बेहद जरूरी हो गया था.

Main border seal of Ghaziabad Loni movement closed for Delhi
CORONA : गाजियाबाद के लोनी का मुख्य बॉर्डर और दूसरी सीमाएं सील
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी और दिल्ली की सीमा को आज पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब जरूरी सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर बाकी कोई भी वाहन दिल्ली और लोनी के बीच आवाजाही नहीं करेगा.

लोनी का मुख्य बॉर्डर और दूसरी सीमाएं सील

आपको बता दें कि कल गाजियाबाद के डीएम ने लोनी में सेक्टर स्कीम लागू करने का आदेश दिया था. आज से सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई. इसका सीधा मतलब है कि लोनी का चप्पा-चप्पा मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेगा. यहां आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक लोनी में पाए गए अधिकतर कोरोना के केस दिल्ली से संबंधित थे.

चार थाने, 4 मजिस्ट्रेट

लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि 4 थानों में लोनी को बांटा गया है. इसमें चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चौकी स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इलाके को सैनेटाइज करवाने की जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट को दी गई है.

हर मजिस्ट्रेट के साथ एंबुलेंस और पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. मुख्य रूप से यह देखा जाएगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति लोनी में प्रवेश न कर पाए. इससे पहले खोड़ा में यही स्कीम लागू की गई थी, जिससे खोड़ा में संक्रमण रुक पाया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी और दिल्ली की सीमा को आज पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब जरूरी सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर बाकी कोई भी वाहन दिल्ली और लोनी के बीच आवाजाही नहीं करेगा.

लोनी का मुख्य बॉर्डर और दूसरी सीमाएं सील

आपको बता दें कि कल गाजियाबाद के डीएम ने लोनी में सेक्टर स्कीम लागू करने का आदेश दिया था. आज से सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई. इसका सीधा मतलब है कि लोनी का चप्पा-चप्पा मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेगा. यहां आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक लोनी में पाए गए अधिकतर कोरोना के केस दिल्ली से संबंधित थे.

चार थाने, 4 मजिस्ट्रेट

लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि 4 थानों में लोनी को बांटा गया है. इसमें चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चौकी स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इलाके को सैनेटाइज करवाने की जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट को दी गई है.

हर मजिस्ट्रेट के साथ एंबुलेंस और पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. मुख्य रूप से यह देखा जाएगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति लोनी में प्रवेश न कर पाए. इससे पहले खोड़ा में यही स्कीम लागू की गई थी, जिससे खोड़ा में संक्रमण रुक पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.