नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी और दिल्ली की सीमा को आज पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब जरूरी सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर बाकी कोई भी वाहन दिल्ली और लोनी के बीच आवाजाही नहीं करेगा.
आपको बता दें कि कल गाजियाबाद के डीएम ने लोनी में सेक्टर स्कीम लागू करने का आदेश दिया था. आज से सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई. इसका सीधा मतलब है कि लोनी का चप्पा-चप्पा मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेगा. यहां आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक लोनी में पाए गए अधिकतर कोरोना के केस दिल्ली से संबंधित थे.
चार थाने, 4 मजिस्ट्रेट
लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि 4 थानों में लोनी को बांटा गया है. इसमें चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा चौकी स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इलाके को सैनेटाइज करवाने की जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट को दी गई है.
हर मजिस्ट्रेट के साथ एंबुलेंस और पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. मुख्य रूप से यह देखा जाएगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति लोनी में प्रवेश न कर पाए. इससे पहले खोड़ा में यही स्कीम लागू की गई थी, जिससे खोड़ा में संक्रमण रुक पाया था.