ETV Bharat / city

गाजियाबाद बवाल : पथराव और गोलीबारी मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा की तलाश जारी

गाजियाबाद में हुए बवाल के बाद पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है. अब तक इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार की शाम लोनी (loni police station ghaziabad) इलाके में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है. अब तक 100 से ज़्यादा आरोपियों पर FIR दर्ज की जा चुकी है. मामले में मंगलवार को तीन मुख्य वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पास मामले से जुड़े कई वीडियो हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में भी आरोपियों को उग्र रूप से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. आज भी कई वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें उपद्रवियों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं. दो पक्षों में हुए पथराव और गोलीबारी के इस मामले में चौंकाने वाली वजह सामने आई है.

लोनी थाना क्षेत्र के राशिद गेट (Rashid Gate Ghaziabad) में पुलिस को खबर मिली थी कि दो पक्षों में विवाद हो गया है. विवाद के बाद दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग भी की गई थी. आमने-सामने से दोनों पक्षों में पथराव हुआ था, जिसमें काफी ज्यादा अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल शांत कराया था और स्थिति को नियंत्रित किया था. साथ ही कई वीडियो पुलिस ने कब्जे में लिये. आज भी पुलिस के हाथ दो वीडियो लगे हैं, जिनमें आरोपियों को काफी उग्र रूप से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वाले इन उपद्रवियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा. वीडियो से ही पहचान हुई, जिसके बाद तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, जिनके नाम अनवार, शखावत अली और इमरान हैं. घटना के बाद से ही इलाके में पुलिस बल तैनात है.

पथराव करते उपद्रवी

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच भारी बवाल, पुलिस बल तैनात


अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. इसके चलते इनके बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने कानून हाथ में लिया. इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन तीन आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ आरोपियों की धरपकड़ का सभी जगह प्रयास किया जा रहा है. वीडियो के आधार पर भी पहचान की जा रही है. जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार की शाम लोनी (loni police station ghaziabad) इलाके में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है. अब तक 100 से ज़्यादा आरोपियों पर FIR दर्ज की जा चुकी है. मामले में मंगलवार को तीन मुख्य वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पास मामले से जुड़े कई वीडियो हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में भी आरोपियों को उग्र रूप से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. आज भी कई वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें उपद्रवियों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं. दो पक्षों में हुए पथराव और गोलीबारी के इस मामले में चौंकाने वाली वजह सामने आई है.

लोनी थाना क्षेत्र के राशिद गेट (Rashid Gate Ghaziabad) में पुलिस को खबर मिली थी कि दो पक्षों में विवाद हो गया है. विवाद के बाद दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग भी की गई थी. आमने-सामने से दोनों पक्षों में पथराव हुआ था, जिसमें काफी ज्यादा अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल शांत कराया था और स्थिति को नियंत्रित किया था. साथ ही कई वीडियो पुलिस ने कब्जे में लिये. आज भी पुलिस के हाथ दो वीडियो लगे हैं, जिनमें आरोपियों को काफी उग्र रूप से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वाले इन उपद्रवियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा. वीडियो से ही पहचान हुई, जिसके बाद तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, जिनके नाम अनवार, शखावत अली और इमरान हैं. घटना के बाद से ही इलाके में पुलिस बल तैनात है.

पथराव करते उपद्रवी

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच भारी बवाल, पुलिस बल तैनात


अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. इसके चलते इनके बीच विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने कानून हाथ में लिया. इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन तीन आरोपियों से पूछताछ के साथ-साथ आरोपियों की धरपकड़ का सभी जगह प्रयास किया जा रहा है. वीडियो के आधार पर भी पहचान की जा रही है. जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.