ETV Bharat / city

Ghaziabad का नाम गजप्रस्थ कर दीजिए योगीजी, महंत नारायण गिरी ने सौंपा पत्र, जानें कब-कब उठी मांग - एनसीआर न्यूज

यूपी में प्राचीन शहरों के नाम बदलवाने की मांग थमती नजर नहीं आ रही है. प्रयागराज समेत कई स्थानों का नाम बदले जाने के बाद अब गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की मांग उठने लगी है. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपकर शहर का नाम बदलने की मांग की है. जानें कब-कब उठी गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग.

Mahant Narayan Giri letter to yogi adityanath demanding to change name of Ghaziabad
महंत नारायण गिरी
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 8:00 PM IST

गाजियाबाद: देश के एक और शहर का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. अब की इस लिस्ट में नाम जुड़ा है एनसीआर के प्रमुख शहर गाजियाबाद का. रविवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान महंत नारायण गिरी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपकर गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की मांग की.

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने बताया गाजियाबाद का प्राचीन नाम गजप्रस्थ है. इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शहर का नाम बदलने की मांग की है. महंत नारायण गिरी ने बताया कि उनके पत्र पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है.

महंत नारायण गिरी
महंत से पहले भी कई लोग कर चुके हैं मांगः बता दें कि गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग पहली बार नहीं उठी है. इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधि गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग उठा चुके हैं.
  • नवंबर 2018 में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाजियाबाद का नाम बदलकर महाराज अग्रसेन नगर करने की मांग की थी.
  • मार्च 2021 में साहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग की थी.
  • करीब 10 महीने पहले गाजियाबाद के लूनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कस्बा लोनी का नाम परिवर्तित कर भगवान परशुराम नगर करने की मांग की थी. नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर लोनी विधायक ने तत्कालीन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र भी सौंपा था.

ये भी पढ़ें-किसकी मर्जी से स्टेशनों के नाम बदल रहे हैं, बता दें इसमें रेलवे का कोई रोल नहीं है ?

गाजियाबाद: देश के एक और शहर का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. अब की इस लिस्ट में नाम जुड़ा है एनसीआर के प्रमुख शहर गाजियाबाद का. रविवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान महंत नारायण गिरी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपकर गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की मांग की.

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने बताया गाजियाबाद का प्राचीन नाम गजप्रस्थ है. इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शहर का नाम बदलने की मांग की है. महंत नारायण गिरी ने बताया कि उनके पत्र पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है.

महंत नारायण गिरी
महंत से पहले भी कई लोग कर चुके हैं मांगः बता दें कि गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग पहली बार नहीं उठी है. इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधि गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग उठा चुके हैं.
  • नवंबर 2018 में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाजियाबाद का नाम बदलकर महाराज अग्रसेन नगर करने की मांग की थी.
  • मार्च 2021 में साहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग की थी.
  • करीब 10 महीने पहले गाजियाबाद के लूनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कस्बा लोनी का नाम परिवर्तित कर भगवान परशुराम नगर करने की मांग की थी. नाम परिवर्तित करने की मांग को लेकर लोनी विधायक ने तत्कालीन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र भी सौंपा था.

ये भी पढ़ें-किसकी मर्जी से स्टेशनों के नाम बदल रहे हैं, बता दें इसमें रेलवे का कोई रोल नहीं है ?

Last Updated : Jul 11, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.