नई दिल्लीः गाजियाबाद में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अभिनेता आमिर खान के खिलाफ ट्रॉनिका सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि बुधवार को आमिर खान ट्रॉनिका सिटी इलाके में अपनी एक शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था.
वायरल फोटो से उठे थे सवाल
कुछ फोटो भी वायरल हुए थे, जिसमें लोनी के पुलिसकर्मी और प्रशासन के लोगों को, आमिर खान के साथ बिना मास्क के देखा जा सकता था. वायरल फोटो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया है. जबकि प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शिकायत में कहा है कि अभिनेता पर इस लापरवाही के चलते कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि इससे कोरोना का बड़ा खतरा पैदा हो सकता था.
फोटो की जांच कर रही पुलिस
ट्रोनिका सिटी पुलिस ने शिकायत ले ली है. लेकिन मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हैरत की बात यह है कि मौके पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने भी मास्क नहीं पहने थे. सवाल यह है कि क्या उन पर भी कोई कार्रवाई होगी? क्योंकि नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए.