ETV Bharat / city

गाजियाबाद : लोनी विधायक ने लगाए पुलिस पर रिश्वत लेने के आरोप - पुलिस रिश्वत

27 फरवरी को बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बीजेपी कार्यकर्ता पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब बीजेपी विधायक के आरोपों के बाद यह सवाल और संगीन हो गए हैं.

Loni MLA accuses police of taking bribe
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्ज
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. दरअसल एक बीजेपी कार्यकर्ता पर अफवाह फैलाने का आरोप था. उस पर मुकदमा दर्ज करते वक्त पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप है.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान

अफवाह के नाम पर फर्जी गिरफ्तारी का आरोप

विधायक का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता को अफवाह फैलाने के नाम पर गिरफ्तार किया गया और बाद में रुपए मांगे गए थे, लेकिन जब रुपए कम दिए गए तो झगड़े की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. विधायक का दावा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सचिव से बात की और जब मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया तो कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन मामले में सिर्फ एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया और उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. मामले में शामिल रहे दूसरे पुलिसकर्मियों को बचाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला 27 फरवरी का था. जब बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बीजेपी कार्यकर्ता पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया था. अब बीजेपी विधायक के आरोपों के बाद यह सवाल और संगीन हो गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. दरअसल एक बीजेपी कार्यकर्ता पर अफवाह फैलाने का आरोप था. उस पर मुकदमा दर्ज करते वक्त पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप है.

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान

अफवाह के नाम पर फर्जी गिरफ्तारी का आरोप

विधायक का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता को अफवाह फैलाने के नाम पर गिरफ्तार किया गया और बाद में रुपए मांगे गए थे, लेकिन जब रुपए कम दिए गए तो झगड़े की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. विधायक का दावा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सचिव से बात की और जब मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया तो कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन मामले में सिर्फ एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया और उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. मामले में शामिल रहे दूसरे पुलिसकर्मियों को बचाया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला 27 फरवरी का था. जब बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बीजेपी कार्यकर्ता पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया था. अब बीजेपी विधायक के आरोपों के बाद यह सवाल और संगीन हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.