नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपये गायब करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. लोनी बॉर्डर पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 19 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.
मदद करने के बहाने बदल देते थे एटीएम कार्ड
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश एटीएम मशीन से रुपये निकालने आए लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड फर्जी एटीएम कार्ड से बदल देते थे. इसके बाद वो लोगों को उलझा कर उनसे एटीएम का पासवर्ड भी पूछ लेते थे. अब तक ये बदमाश, दर्जनों लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों से पिस्टल और चाकू भी बरामद किए गए हैं.
अंजान लोगों को ना दें एटीएम कार्ड
पुलिस और बैंक की तरफ से कई बार लोगों को हिदायत दी जाती है कि किसी अंजान शख्स के साथ अपनी एटीएम पिन, पासवर्ड जैसी जानकारी साझा ना करें. किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथ में अपना एटीएम कार्ड नहीं देना चाहिए. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय, रुपये निकालते समय अनजान लोगों से सतर्क रहना जरूरी है. अगर आपको एटीएम से रुपये निकालने नहीं आते हैं, तो परिवार के किसी सदस्य की मदद ली जा सकती है. अंजान लोगों को अपने साथ एटीएम में ना आने दें.