नई दिल्ली/गाजियाबाद: जून का महीना चल रहा है और सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया है. ऐसे में बाजार में गर्मी से राहत देने वाले बिजली के उपकरणों का कारोबार करने वाले लोगों की बहुत अधिक ब्रिकी होती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते 30 जून तक लाॅकडाउन का पांचवा चरण घोषित किया गया है.
इसके साथ ही एक जून से अनलॉक-1 भी घोषित किया गया है. जिसमें देशवासियों को तमाम रियासतें दी गई हैं. नियम व शर्तों के साथ बाजार खुल रहे हैं. ऐसे में बिजली के उपकरणों के कारोबारियों के कैसे हैं हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक से की खास बातचीत...
ईटीवी भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक मोहम्मद ताहिर ने बताया कि इस बार लाॅकडाउन की वजह से उनका कारोबार मंदा चल रहा है. ग्राहक आते हैं और सामान के दाम पूछ कर वापस चले जाते हैं क्योंकि उनके पास लाॅकडाउन की वजह से पैसे नहीं हैं.
'बरसात का पड़ रहा है फर्क'
इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम मालिक का कहना है कि लाॅकडाउन के साथ इस बार मौसम का भी मार पड़ रही है. क्योंकि अब इन दिनों में भी कभी भी बरसात हो रही है. जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री पर भी फर्क पड़ रहा है.
'कूलर की बिक्री पर पड़ा असर'
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह पहले रोजाना दिन में 40 कूलर बेच दिया किया करते थे, लेकिन अब 10 बेचना भी मुश्किल हो रहा है. इसका कारण यह भी है कि अब बाजार रोजाना नहीं खुल कर हफ़्ते में सिर्फ 3 दिन खुल पा रहे हैं.