नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में जिला बदर अपराधियों की सूची तैयार की गई. गांव-गांव में जाकर पुलिस ने मुनादी करवाई. पूरे गांव को चेतावनी दी गई है कि अगर जिला बदर अपराधियों को किसी ने अपने घर में ठहरने की जगह दी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 28 जिला बदर अपराधी चिन्हित किए गए हैं. जिनके बारे में लोगों को मुनादी करवाकर जानकारी दी गई. इन पर संगीन अपराध में मुकदमे दर्ज हैं. एक जिला बदर आरोपी को पुलिस ने जिले की सीमा से बाहर छोड़ा.
एसपी देहात के मुताबिक गाजियाबाद जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पुलिस ने मुनादी करवाई, जिसमें जिला बदर अपराधियों से संबंधित जानकारी इलाके के लोगों को दी गई. यह बताया गया कि जिला बदर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है. न्यायालय के आदेश के अनुसार जिला बदर आरोपियों की सूची तैयार की गई है इस सूची से इलाके के लोगों को अवगत कराया गया.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad में रोस्टर के हिसाब से चलेगा बुलडोज़र, सरकारी जमीन को कराया जाएगा कब्जामुक्त
आरोपियों में जो 28 आरोपी हैं, उन पर कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं. इनमें दो आरोपियों पर गोकशी के मुकदमें भी दर्ज हैं. जिनके इलाके में ढोल बजाकर पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान क्या है, और साथ ही लोगों को कहा गया कि इन्हें कोई अपने घर में संरक्षण देने की गलती न करें. नहीं तो उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. मुकीमपुर इलाके में रहने वाले हरवीर नाम के जिला बदर बदमाश को पुलिस ने जिले के बाहर तक छोड़ा और जिला बदर रहने की अवधि तक वापस ना आने की चेतावनी दी है.