नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से संवाद किया. ये कार्यक्रम आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ. जहां पर प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को बताया कि किस तरह से परीक्षा के दबाव को कम किया जाए. परीक्षा पर चर्चा का ये पांचवां एडिशन है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
गाजियाबाद के विजय नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा रोशनी ने बताया कुछ दिन पहले उनकी क्लास टीचर ने बताया था कि उनका परीक्षा की चर्चा कार्यक्रम में सिलेक्शन हुआ है. साथ ही शिक्षा मंत्रालय से भी फोन आया था. इसके बाद आज वह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुई और पीएम मोदी से संवाद किया. परीक्षा पे चर्चा के दौरान रोशनी ने पीएम मोदी से सवाल किया कि मुझे आश्चर्य है कि क्या छात्र परीक्षा से अधिक डरते हैं या माता पिता और शिक्षकों से ? क्या हमें परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए जैसा कि हमारे माता पिता और शिक्षक हम से उम्मीद करते हैं ? या बस उनका त्योहारों की तरह आनंद ले ? रोशनी कक्षा 11 में है. इंटर करने के बाद वह डॉक्टर बन देशवासियों की सेवा करना चाहती हैं.
रोशनी के पिता आदर्श कुमार पेशे से इलेक्ट्रीशियन है. आदर्श आज काफी खुश हैं क्योंकि उनकी बेटी ने प्रधानमंत्री से सीधे तौर पर संवाद की. रोशनी की माता सरोज देवी ग्रहणी है. सरोज कहती हैं कि आज हमारे परिवार के लिए बेहद खुशी का दिन है.
इसे भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण : पीएम मोदी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप