नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में बीते सात दिनों से तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. तेंदुए को जगह-जगह लगातार देखा जा रहा है. मगर वह पकड़ में नहीं आ रहा है. इस बार तेंदुआ गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर (Rajnagar) में देखे जाने का दावा किया गया है. एक विधायक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी कुछ तस्वीरें कैद में हुई हैं.
राज नगर सेक्टर 10 (Raj Nagar Sector 10) में इस बार तेंदुए को देखे जाने का दावा किया गया है. पास में रामलीला ग्राउंड भी है. यह एक पॉश इलाका है. जहां पर कई वीआईपी लोगों के आवास हैं. पास में एक विधायक का भी आवास है. जैसे ही सूचना फैली कि तेंदुआ एक बार फिर से राजनगर में देखा गया है, तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया. संबंधित एरिया में तुरंत वन विभाग की टीम पहुंच गई. लोग अपने घरों से डंडे लेकर बाहर आ गए थे.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: फैक्ट्री के ऑयल टैंक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद के राजनगर इलाके में 17 नवंबर को पहली बार तेंदुआ देखा गया था. जिसके बाद वन विभाग ने ड्रोन से इलाके पर नजर रखनी शुरू की थी और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसके बाद तेंदुआ संजय नगर, बापूधाम, डासना और मसूरी इलाके में देखा गया. डासना में उसने दो लोगों को घायल कर दिया था, लेकिन फिर भी नहीं पकड़ा गया. एक बार फिर उसके राजनगर लौटने के बाद यह साफ है कि तेंदुआ शहर में ही घूम रहा है, जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है.