दिल्ली/गाजियाबाद: डासना इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर के भीतर तेंदुआ दाखिल हो गया. घर में एक युवक मौजूद था जिस पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. वहीं युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो तेंदुआ बाउंड्री कूदकर दूसरी तरफ भाग गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के वन रक्षक पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. तेंदुए की तलाश इलाके में लगातार जारी है. तेंदुआ रेलवे लाइन से होता हुआ झाड़ियों में छुपा हुआ है.
दरअसल मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का है. जहां पर एक पेट्रोल पंप के पास घर में अचानक तेंदुआ घुस गया. मौके पर जब वन विभाग की टीम पहुंची तो तेंदुआ नहीं मिला. इसके बाद वन विभाग के स्थानीय अधिकारी अशोक गुप्ता मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान तेंदुआ देखा गया. यह सब कुछ कैमरे में कैद है. तेंदुए की आवाज सुनकर वन विभाग के कर्मी भागने लगे थे.
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बदमाशों ने पूरे परिवार पर तान दी पिस्टल, देखिए वीडियो...
मीडिया से बातचीत के दौरान ही उन्हें पता चला तेंदुआ आ गया तो वह अचानक भागने लगे. उनके चेहरे पर खौफ देखा जा सकता था. उन्होंने देखा तो सामने ही तेंदुआ दौड़ रहा था, जो फिर से झाड़ियों में जाकर छुप गया. यह पल मीडिया कर्मियों और वन विभाग के कर्मचारियों के लिए काफी दहशत भरा था. सारी घटना मीडिया के कैमरे में कैद हुई. तेंदुआ भी भागता हुआ दिखाई दिया, लेकिन अभी तक पकड़ा नहीं गया है.
ये भी पढ़ें: अब कालकाजी में शराब का ठेका खुलने पर लोगों का विरोध
चार दिन पहले गाजियाबाद के राजनगर इलाके में भी तेंदुआ देखा गया था. माना जा रहा है कि डासना इलाके में वही तेंदुआ पहुंचा है. जिसकी दहशत अब पूरे जिले में फैली हुई है. वन विभाग ने दावा किया था कि ड्रोन से भी जंगल और आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे पर नजर रखी जा रही है. जहां तेंदुए की दस्तक है. लेकिन उनमें भी वह नजर नहीं आ रहा है. दो लोगों को घायल होने की इस घटना से यह भी साफ है कि तेंदुए की दहशत गाजियाबाद में बढ़ती जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप