नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी काफी मिलनसार थे. इसलिए उनके आकस्मिक निधन के बाद सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं, बल्कि अन्य पार्टियों के नेता भी उनके घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा इलाके के लोग भी उनके घर के आस पास एकत्रित हुए हैं. खुद उनके पड़ोस के लोग बताते हैं कि राजीव त्यागी काफी मिलनसार व्यक्ति थे, और हर किसी की मदद किया करते थे.
अंतिम विदाई आंखें हुई नम
आज उनकी अंतिम विदाई के समय हर किसी की आंखें नम है. वसुंधरा स्थित उनके आवास से उन्हें हिंडन शमशान घाट पर जब ले जाया जा रहा था, तो उस समय एकत्रित लोगों को देखकर एहसास किया जा सकता था कि उनका यूं अचानक चले जाना, सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी एक बड़ी क्षति है.