नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के विजयनगर थाना इलाके के सेक्टर 9 L ब्लॉक की एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई.
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग?
इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अचानक देर रात दुकान से आग की लपटें उठनी शुरू हो गईं. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था.
आग लगन के कारणों की पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन फायर सेफ्टी अधिकारियों की मानें तो पहली नजर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.