नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 55वां दिन है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक कानूनों की वापसी नहीं होगी तब तक घर वापसी भी नहीं होगी. गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसान महिला दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
किसान महिला दिवस के अवसर पर आज गाजीपुर बॉर्डर पर कबड्डी का आयोजन किया गया. इसमें 5 प्रदेशों की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस कबड्डी कंप्टीशन को देखने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर अन्य दिनों के मुकाबले काफी भीड़ नजर आई. महिला किसान दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए इस कबड्डी कंप्टीशन के साथ ही इसका मकसद किसानों को मानसिक तनाव से दूर करते हुए उनका मनोरंजन करना था. कबड्डी कंप्टीशन के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे आज खेल के मैदान में तब्दील दिखाई दिया. जहां पर कॉमेंट्री के साथ ही किसान महिला खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- 'सरकार से नहीं कोई उम्मीद, 26 जनवरी को दिल्ली आउटर रिंग रोड पर होगा ट्रैक्टर मार्च'
बीते 55 दिनों से जारी है किसान आंदोलन
गाजीपुर बॉर्डर पर महिला किसान दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता तो समाप्त हो गई, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि बीते 55 दिनों से किसान और सरकार के बीच जो मैच चल रहा है उसका कब तक अंत हो पाता है.