ETV Bharat / city

गाजियाबादः दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:23 PM IST

दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए आज श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की.

journalist murdered in ghaziabad  journalists association took candle march
श्रमजीवी पत्रकार संघकैंडल मा

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड को लेकर पूरे पत्रकार जगत में रोष है. इसी को लेकर आज मुरादनगर में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे देने की मांग की. पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालते हुए दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निकाला कैंडल मार्च

इसी बीच श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुंडू ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दिवंगत पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि देते हुए मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि के साथ सुरक्षा दी जाए.

पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च

ईटीवी भारत को पत्रकार रजनीश शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि विक्रम के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए. पत्रकार लियाकत अली ने बताया कि आज दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के लिए कैंडल मार्च निकाला है. इसके साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ पर की मांग करते हुए पत्रकारों की सहायता के लिए पुलिस को हमेशा तैयार रहने की मांग की है.

प्रदेश सरकार ने प्रदान की आर्थिक सहायता

हालांकि इस हत्याकांड में प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी के साथ ही चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड को लेकर पूरे पत्रकार जगत में रोष है. इसी को लेकर आज मुरादनगर में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे देने की मांग की. पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालते हुए दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निकाला कैंडल मार्च

इसी बीच श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुंडू ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दिवंगत पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि देते हुए मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि के साथ सुरक्षा दी जाए.

पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च

ईटीवी भारत को पत्रकार रजनीश शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि विक्रम के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए. पत्रकार लियाकत अली ने बताया कि आज दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के लिए कैंडल मार्च निकाला है. इसके साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ पर की मांग करते हुए पत्रकारों की सहायता के लिए पुलिस को हमेशा तैयार रहने की मांग की है.

प्रदेश सरकार ने प्रदान की आर्थिक सहायता

हालांकि इस हत्याकांड में प्रदेश सरकार द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी के साथ ही चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.