ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली - गाजियाबाद एसएसपी

गाजियाबाद में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार रात बदमाशों ने पत्रकार पर हमला किया था. जिस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

journalist injured in attack of miscreants dies
बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:31 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार रात पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. और अब तक 9 बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है.

सीसीटीवी फुटेज

बताया जा रहा है कि आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को चारों तरफ से घेर लिया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पत्रकार की बेटियां मदद के लिए चिल्लाती रहीं लेकिन पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

  • Ghaziabad: Journalist Vikram Joshi passes away. He was shot at in Vijay Nagar area on 20th July by unknown persons. Nine people have been arrested in the case so far.

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता पुलिस ने जारी किया है

  • रवि, पुत्र मातादीन, निवासी-माता कॉलोनी विजय नगर
  • छोटू, पुत्र कमालउद्दीन, निवासी- 512 चरण सिंह कॉलोनी
  • मोहित, पुत्र अमित कुमार, निवासी-भाव देवव्रत कॉलोनी, विजयनगर
  • दलवीर, पुत्र वीर सिंह, निवासी-H ब्लॉक सेक्टर 9, विजयनगर
  • आकाश उर्फ लुल्ली, पुत्र शंकरनाथ, निवासी-चरण सिंह कॉलोनी, विजयनगर
  • योगेंद्र, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी- 363 सेक्टर 11, विजयनगर
  • अभिषेक हकला, पुत्र शिवाकांत सरोज, निवासी- लाल क्वार्टर थाना साहिबाबाद
  • अभिषेक मोटा, पुत्र मंगल सिंह, माता कॉलोनी, सेक्टर 12, विजयनगर
  • शाकिर, पुत्र साबिर चरण सिंह, कॉलोनी विजयनगर

इसके अलावा माता कॉलोनी विजय नगर के रहने वाले आकाश बिहारी पुत्र अशोक की गिरफ्तारी की प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बदमाशों के हमले में घायल पत्रकार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बता दें कि सोमवार रात पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. जिसमें एसएसपी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. और अब तक 9 बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस की 6 टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी का नाम रवि है.

सीसीटीवी फुटेज

बताया जा रहा है कि आरोपी रवि और उसके साथियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पत्रकार अपनी बहन के घर से बाइक पर निकले और योजना के तहत पहले ही सभी बदमाश रोड किनारे बैठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को चारों तरफ से घेर लिया. सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि पत्रकार की बेटियां मदद के लिए चिल्लाती रहीं लेकिन पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

  • Ghaziabad: Journalist Vikram Joshi passes away. He was shot at in Vijay Nagar area on 20th July by unknown persons. Nine people have been arrested in the case so far.

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता पुलिस ने जारी किया है

  • रवि, पुत्र मातादीन, निवासी-माता कॉलोनी विजय नगर
  • छोटू, पुत्र कमालउद्दीन, निवासी- 512 चरण सिंह कॉलोनी
  • मोहित, पुत्र अमित कुमार, निवासी-भाव देवव्रत कॉलोनी, विजयनगर
  • दलवीर, पुत्र वीर सिंह, निवासी-H ब्लॉक सेक्टर 9, विजयनगर
  • आकाश उर्फ लुल्ली, पुत्र शंकरनाथ, निवासी-चरण सिंह कॉलोनी, विजयनगर
  • योगेंद्र, पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी- 363 सेक्टर 11, विजयनगर
  • अभिषेक हकला, पुत्र शिवाकांत सरोज, निवासी- लाल क्वार्टर थाना साहिबाबाद
  • अभिषेक मोटा, पुत्र मंगल सिंह, माता कॉलोनी, सेक्टर 12, विजयनगर
  • शाकिर, पुत्र साबिर चरण सिंह, कॉलोनी विजयनगर

इसके अलावा माता कॉलोनी विजय नगर के रहने वाले आकाश बिहारी पुत्र अशोक की गिरफ्तारी की प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.