नई दिल्ली/गाजियाबाद: महानगर गाजियाबाद के वार्डों में लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं. जैसे पानी की आपूर्ति, सफाई कर्मचारी, खराब स्ट्रीट लाइट या पार्कों में बेंच की संख्या का कम होना. ऐसी छोटी-छोटी शिकायतों के लिए लोगों का निगम मुख्यालय तक आना मुश्किल होता है. शहरवासियों से बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जन चौपाल की शुरुआत की गई है. हर रोज विभिन्न जोन में जन चौपाल का आयोजन होता है. जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, नगर आयुक्त, महापौर और विभाग प्रमुख वार्डों में जाते हैं और वार्ड के लोगों से बातचीत करते हैं.
इसी क्रम में आज नगर निगम द्वारा विजयनगर जोन में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड नंबर 25, 58, 14 एवं 3 के पार्षद और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने आरडब्लू के पदाधिकारियों और वार्डों के निवासियों से बातचीत कर समस्याएं जानी और समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए आश्वस्त किया.
महानगर गाजियाबाद के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए करीब 2 हफ्ते से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन नगर निगम द्वारा जन चौपाल लगाई जा रही है. जिससे कि गाजियाबाद के लोगों की समस्या का निवारण हो सके साथ ही गाजियाबाद के विकास हो सके. नगर निगम की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त विभिन्न वार्डों में जन चौपाल कर महानगर में विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास कर रहे है.