नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. जिसकी वजह से मोदीनगर से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-58 पर लंबा जाम लग गया है.
भाकियू ने की थी दिल्ली कूच की घोषणा
मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली कूच की घोषणा की थी. जिसके बाद आज किसानों के दिल्ली कूच करने की वजह से मोदीनगर की ओर से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे नेशनल हाईवे 58 पर भयंकर जाम लगा हुआ है. जिसमें दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं.
गाजियाबाद के दुहाई गांव में होगा पहला पड़ाव
मेरठ में इकट्ठा होने के बाद मोदीनगर होते हुए किसानों का पहला पड़ाव गाजियाबाद के दुहाई गांव में होगा. जहां पर पुलिस ने अपनी कमान संभाली हुई है. बताया जा रहा है कि मेरठ से चलने के बाद किसान मोदीनगर, मुरादनगर होते हुए दुहाई गांव में रूकेंगे. जहां से अन्य गावों के किसान इस कारवे में इकट्ठा होंगे. इसके बाद यहां से सभी किसान यूपी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली के लिए कूच करेंगे.