नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली से सीकरी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये एक परिवार नशाखुरानी का शिकार हाे गया. पार्किंग एरिया में हॉकर के रूप में आया जहरखुरानी गैंग के मेम्बर ने पूरे परिवार को काेल्ड ड्रिंक पीने काे दी. काेल्ड ड्रिंक पीते ही परिवार के नाै सदस्य बेहोश हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. बेहोशी की हालत में पूरे परिवार के पास मौजूद माेबाइल और पैसे को गायब कर दिया गया.
पीड़ित परिवार के सदस्य करण ने बताया कि पूरा परिवार सीकरी मेले में आया था. पार्किंग में उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की थी. जब दर्शन के बाद वापस पार्किंग में आए तो वहां कुछ खाने की इच्छा हुई. एक चिप्स वाला आया. उससे चिप्स लेकर खा रहे थे कि तभी काेल्ड ड्रिंक्स वाला आया. परिवार के सभी सदस्याें ने काेल्ड ड्रिंक्स ले ली. पीते ही सभी बेहोश हो गए. जब होश आया तो सामान गायब थे. सिर चक्कर खा रहा था. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक परिवार की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. सभी बेहोश हुए लाेगाें को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः ड्रग तस्करी में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 272 ग्राम स्मैक और स्कूटी बरामद
पूरे परिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. पहले इस मामले को फूड प्वाइजनिंग का माना जा रहा था. आपको बता दें कि मोदीनगर में लगने वाला सीकरी मेला काफी पुराना मेला है. यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं. मेला स्थल से लौटने के बाद पार्किंग स्थल में यह वारदात होना यह दर्शाता है, कि मेले में आए लोगों पर जहरखुरानी गैंग की नजर है.
![अस्पताल में इलाजरत पीड़ित लाेग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-mela-vis-dlc10020mp4_09042022155434_0904f_1649499874_710.jpg)
![अस्पताल ले जाते परिजन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-mela-vis-dlc10020mp4_09042022155434_0904f_1649499874_364.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप