नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद में बरसात के दौरान गिरे आग के गोलों का रहस्य जानने के लिए जांच टीम मौके पर पहुंची. टीम ने वहां से सैम्पल एकत्रित कर जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा.
अल्फा टीम की जांच करते अधिकारी स्थानीय लोगों से ली जानकारीगाजियाबाद के साहिबाबाद में दो दिन पहले बारिश के साथ आसमान से गिरे गोलों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित की. जांच टीम शनिवार को उस जगह पहुंची जहां आग के गोले गिरे थे. टीम के सदस्यों ने आसपास के लोगों से इस बारे में जानकारी लेते हुए मौके से सैंपल एकत्रित किये.आग के गोले देख हैरान थे लोग साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की रात बरसात के दौरान तीन अलग अलग जगहों पर आग के तीन गोले गिरे थे. कुछ लोग इसे उल्का पिंड तो कुछ आकाशीय बिजली बता रहे थे. शुक्रवार को भी आग के इन गोलों को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चा होती रही.
लखनऊ स्थित लैब भेज सैंपल
शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से जानकारी लेते हुए आग के गोलों के सैम्पल एकत्रित कर उन्हें जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा. जांच टीम के अनुसार अभी यह साफ नही है की यह उल्का पिंड ही था या कुछ और.
जांच के बाद खुलेगा रहस्य
जांच टीम का कहना था कि बारिश के बीच भी आग लगे रहने से यह साफ है सोडियम तत्व इसमें है जो उल्का पिंड का एक हिस्सा हो सकता है, लेकिन एक उल्का पिंड में कई और तत्व होते हैं और अभी लिए गए सैम्पलों की जांच की जाएगी कि उल्का पिंड में पाये जाने वाले कई और तत्व इसमे मिलते हैं या नहीं. यदि सिर्फ सोडियम ही होगा तो साफ़ हो जायेगा कि यह उल्का पिंड का हिस्सा नहीं हैं.