नई दिल्ली/गाजियाबाद: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था. इस बजट में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए तमाम घोषणाएं की हैं. आखिर सरकार की इन घोषणाओं और 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के सरकार के वादे से किसान कितने संतुष्ट है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसानों से की खास बातचीत.
नहीं मिल रहा फसल का सही भुगतान
किसान जोगेंद्र ने बताया कि उनको गेहूं की फसल पर किसी भी प्रकार की डेढ़ गुना लागत नहीं मिल रही है. इसके साथ ही फसलों के भुगतान में भी किसी तरीके की तेजी नहीं आई है. किसानों का कहना है कि सरकार ने जो बजट पेश किया है. उससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. इसके साथ ही पेट्रोल डीजल पर महंगाई बढ़ गई है और बिजली की कीमत भी 3 गुना हो गई है.