नई दिल्ली/गाजियाबाद : डासना जेल में बंद कैदी अब लैपटॉप के माध्यम से कंप्यूटर विज्ञान की शिक्षा ले पाएंगे. एक फाउंडेशन की मदद से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद कैदियों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराए गए हैं. मतलब साफ है कि जेल में बंद कैदी अब किताबी शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा भी जेल में ही हासिल कर पाएंगे और आत्मनिर्भर बन पाएंगे.
![India Vision Foundation gave 10 laptops to Dasna Jail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-jail-vis-dlc10020mp4_19092021132619_1909f_1632038179_1061.jpg)
क्राइम डायरी : जानिए कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी
लैपटॉप के साथ-साथ संस्था ने कुछ सैनिटाइजर भी जेल प्रशासन को उपलब्ध कराएं हैं. इससे पहले भी अलग-अलग संस्थाओं और सरकार के माध्यम से जेल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करवाया गया. जिसके चलते जेल में कोरोना पर समय पर जीत हासिल कर ली गई और कोई कैजुअल्टी सामने नहीं आई थी. इसी के चलते गाजियाबाद की डासना जेल को नियम मानने के हिसाब से आदर्श जेल का दर्जा भी मिला. डिजिटल दौर में अब बंदियों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलने से जेल ने हाईटेक होने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है.