नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रहने वाली नेहा और पूजा ने अपने शादी कार्ड पर We Support CAA लिखवाया है. पूजा और नेहा दोनों बहने हैं. दोनों की शादी 25 फरवरी को होने वाली है.
वहीं इस शादी कार्ड की काफी चर्चा हो रही है. नेहा और पूजा का कहना है कि देश में एक तरफ जब सीएएए को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई गई हैं. ऐसे में दोनों का परिवार चाहता है कि शादी के कार्ड से मैसेज दिया जाए. वहीं दोनों के ससुराल वालों ने कार्ड को देखकर खुशी जाहिर की है।
B.Ed कर चुकी है दोनों दुल्हन
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के जनकपुरी में रहने वाली नेहा और पूजा ने एक साथ B.Ed की पढ़ाई की है. देश में एक तरफ जहां शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है, तो वहीं दिल्ली के अन्य इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन देखे गए.
इसी बीच जब नेहा और पूजा की शादी तय हुई तो इनकी तीसरी बहन भारती ने शादी के कार्ड पर We Support CAA छपवाने की बात कही. इस पर उनके परिवार वालों ने भी सहमति जाहिर की.
पहला कार्ड ससुरालवालों को दिया
नेहा और पूजा ने बताया कि पहला कार्ड उनके ससुराल वालों को गया, जिस पर पहले तो उन्हें हैरानी हुई, लेकिन बाद में उन्होंने इस पर अपनी सहमति और खुशी दोनों जाहिर की. ससुराल वालों ने भी कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूकता काफी जरूरी है.
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
शादी में शरीक होने वाले जिस भी मेहमान के घर यह कार्ड जा रहा है, वह अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि हर किसी ने इस पहल को सराहा है. वहीं दुल्हन के पिता रामनिवास बंसल का कहना है कि सीएए को लेकर विरोध ना करें, क्योंकि यह किसी भी नागरिक के लिए नुकसानदेह नहीं है.