नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के डासना के पास नेशनल हाईवे 9 पर किसानों का गुस्सा देखने को मिला है. किसानों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है. इसके बाद नेशनल हाईवे 9 पर हापुड़ की तरफ से आने वाला पूरा ट्रैफिक फंस गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस किसानों को समझाने में जुटी है. किसानों का आरोप है कि गाजीपुर पर बैठे अपने साथियों के लिए खाने-पीने का सामान लेकर जा रहे थे.लेकिन किसानों को डासना में ही रोक दिया गया.
एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर पुलिस उनके आंदोलन को रोकेगी तो वे नहीं रुकेंगे. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हापुड़ से आने वाला ट्रैफिक काफी रफ्तार से आता है. लेकिन उस रफ्तार पर काफी देर तक के लिए ब्रेक लग गई. हालांकि मान-मनौवल के बाद किसानों को यूपी गेट जाने की जरूरत मिल गई.