ETV Bharat / city

ख़बर का असर, साहिबाबाद सब्जी मंडी से 18 लोग गिरफ्तार - impact of etv bharat news

गाजियाबाद में ईटीवी भारत की ख़बर का असर देखने को मिला है. साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

impact of etv bharat news
ईटीवी भारत की ख़बर का असर
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 11:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी का वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने ख़बर दिखाई, जिसका अब असर देखने को मिला है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत की ख़बर का असर


हजारों की भीड़ से मचा हड़कंप
दरअसल वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है. ऐसा लग रहा था जैसे आम दिनों से भी ज्यादा भीड़ लगी हो. जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए गए.

जांच के दौरान पता चला कि ये भीड़ फुटकर विक्रेताओं ने लगाई थी. जानकारी ये भी मिली थी कि सब्जी मंडी में पहुंचे इतने लोगों के लिए सैनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.



ईटीवी भारत की ख़बर का असर

ईटीवी भारत ने ये ख़बर प्रमुखता से दिखाई, जिसके बाद सब्जी मंडी के गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई. साहिबाबाद के सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशासन का मानना है कि ये सभी इसके जिम्मेदार हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी का वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने ख़बर दिखाई, जिसका अब असर देखने को मिला है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ईटीवी भारत की ख़बर का असर


हजारों की भीड़ से मचा हड़कंप
दरअसल वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है. ऐसा लग रहा था जैसे आम दिनों से भी ज्यादा भीड़ लगी हो. जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए गए.

जांच के दौरान पता चला कि ये भीड़ फुटकर विक्रेताओं ने लगाई थी. जानकारी ये भी मिली थी कि सब्जी मंडी में पहुंचे इतने लोगों के लिए सैनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.



ईटीवी भारत की ख़बर का असर

ईटीवी भारत ने ये ख़बर प्रमुखता से दिखाई, जिसके बाद सब्जी मंडी के गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई. साहिबाबाद के सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशासन का मानना है कि ये सभी इसके जिम्मेदार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.