नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाके में अवैध रूप से यह कबाड़ का गोदाम बनाया गया था, इससे पहले भी इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है, जिस समय आग लगी, उस समय आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए. धुआं काफी दूर से देखा जा सकता था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से ही इलाके में कबाड़ के गोदाम के होने पर एतराज जताया गया था. जिस व्यक्ति का यह प्लॉट है उसने किराए पर यह जगह कबाड़ के गोदाम संचालक को दी हुई थी, जिसमें पॉलिथीन का मेटेरियल रखा गया था. पहले से ही आशंका थी कि इस तरह का कोई हादसा हो सकता है. जैसे ही आग लगी आसपास के घरों में भी लपटे पहुंच गई और लोगों को बाहर की तरफ भागना पड़ा. आसपास के कई घरों की दीवारें काली हो गई हैं. पुलिस स्थानीय स्तर पर भी जांच करेगी कि रिहायशी इलाके में कबाड़ के गोदाम होने के पीछे किसकी लापरवाही है.
यह भी पढ़ेंः-गांव की चौपालों से गायब हो रहा हुक्का, कोरोना को लेकर जागरूक हो रहे ग्रामीण
कई हादसों के बाद भी सबक नहीं
इससे पहले भी नंदग्राम और हिंडन विहार इलाके में अवैध कबाड़ के गोदाम में आग लगने की खबरें आ चुकी हैं. हाल फिलहाल में भी दो गोदामों में हिंडन विहार में आग लग गई थी, जो रिहायशी इलाके में ही चल रहे थे. लेकिन सवाल यह है कि संबंधित विभाग कि नींद इन हादसों के बाद भी क्यों नहीं टूट रही है. अगर ऐसे हादसों से सबक नहीं लिया गया तो किसी दिन बेहद बड़ी अनहोनी के रूप में कोई हादसा हो सकता है. आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोग भी काफी दहशत में हैं.