नई दिल्ली/गाजियाबाद: कलर्स टीवी पर चल रहे शो बिग बॉस के विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ना कभी उन्होंने बिग बॉस देखा है और ना ही कभी देखने की इच्छा है.
दरअसल गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर सलमान खान के शो बिग बॉस के विरोध में उतर आए हैं. उन्होंने इस बाबत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर बिग बॉस शो बंद कराने की मांग की थी.
'बिग बॉस शो से समाज में अश्लीलता'
उनका कहना था कि शो के जरिए समाज में अश्लीलता व फूहड़ता परोसी जा रही है. जिसके बाद लोनी पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से इस बार इस बारे में अपनी उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई. उनसे जानने की कोशिश की गई कि बिग बॉस शो के बारे में वह क्या राय रखते हैं.
पहले तो वह सवाल सुनते ही मुस्कुराए उसके बाद उन्होंने कहा की आज तक उन्होंने बिग बॉस शो न ही देखा है और आगे भी कभी यह शो देखने की उनकी इच्छा नहीं है.