नई दिल्ली/ गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं पति का आरोप है कि पत्नी आपत्तिजनक हालत में अपने कथित प्रेमी को वीडियो कॉल करती है. इसके अलावा भी पति ने पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है (husband lodged fir on wife in ghaziabad). पति ने शक की वजह से घर में सीसीटीवी लगवाया. इसके बाद पति सीसीटीवी पर नजर रखने लगा. सीसीटीवी कैमरे में जो कैद हुआ उसे देखकर पति की आंखें फटी की फटी रह गईं.
मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है. यहां पर पीड़ित पति ने कविनगर पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि पति को काफी लंबे समय से पत्नी के अफेयर की खबर थी. पत्नी का कथित प्रेमी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में रहता है. इसीलिए पति ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया. सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस पति के मोबाइल पर था, जिसमें पत्नी की करतूत उसने साफ तौर पर देखी. आरोप है कि पत्नी अर्धनग्न होकर अपने प्रेमी को वीडियो कॉल करती थी. इतना ही नहीं पीड़ित की पत्नी ने अपनी 13 साल की बेटी का भी न्यूड वीडियो बनाया था. पत्नी की इस करतूत को पति ने कवि नगर थाने में FIR दर्ज करवाकर दी (husband lodged fir on wife in ghaziabad). फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : लूट के कई मामलों में छह साल से फरार बदमाश गिरफ्तार
पीड़ित पति ने पुलिस को संबंधित सीसीटीवी उपलब्ध करा दिया है. उसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है. वीडियो की सत्यता भी पुलिस जांच रही है. आरोपी पत्नी को पुलिस किसी भी वक्त हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. साथ ही उसके कथित प्रेमी को भी हिरासत में लिया जा सकता है. मामला सामने आने के बाद से लेकर अब तक पत्नी का इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है.