ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: मार्च में शामिल होने को सैकड़ों की संख्या में गाज़ीपुर बार्डर ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं किसान - सैकड़ों किसान पहुंच रहे गाजीपुर बॉर्डर

किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की तादाद में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.

Tractor trolley
ट्रैक्टर ट्राली
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान नेता साफ कर चुके हैं कि जब तक कानून की वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी भी नहीं होगी. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुईं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. केंद्र और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. ऐसे में किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है.

गाज़ीपुर बार्डर ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं किसान

ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं किसान
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंच रहे हैं. वैशाली से यूपी गेट को जोड़ने वाली सड़क पर करीब एक किलोमीटर दूर तक किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ नेशनल हाईवे-9 पर करीब तीन किलोमीटर तक किसानों की ट्रैक्टर ट्राली नज़र आ रही हैं. बीते दो दिनों में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

मार्च को लेकर उत्साहित हैं किसान

26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि 26 जनवरी से पहले लगातार किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ कूच कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में हर हाल में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से करीब डेढ़ हजार ट्रैक्टर-ट्राली ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंच चुकी हैं. आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ेंः किसानों की गणतंत्र दिवस परेड को पुलिस की हरी झंडी

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान नेता साफ कर चुके हैं कि जब तक कानून की वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी भी नहीं होगी. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुईं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. केंद्र और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. ऐसे में किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है.

गाज़ीपुर बार्डर ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं किसान

ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं किसान
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंच रहे हैं. वैशाली से यूपी गेट को जोड़ने वाली सड़क पर करीब एक किलोमीटर दूर तक किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ नेशनल हाईवे-9 पर करीब तीन किलोमीटर तक किसानों की ट्रैक्टर ट्राली नज़र आ रही हैं. बीते दो दिनों में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.

मार्च को लेकर उत्साहित हैं किसान

26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि 26 जनवरी से पहले लगातार किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ कूच कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में हर हाल में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से करीब डेढ़ हजार ट्रैक्टर-ट्राली ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंच चुकी हैं. आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ेंः किसानों की गणतंत्र दिवस परेड को पुलिस की हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.