ETV Bharat / city

गाजियाबाद के राम मनोहर लोहिया पार्क में दिखे सैकड़ों चमगादड़ - ghaziabad news

गाजियाबाद के साहिबाबाद में स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में सैकड़ों चमगादड़ देखे गए हैं. पार्क में मौजूद चौकीदार का कहना है कि पहले कभी इतने चमगादड़ यहां नहीं देखे गए.

Hundreds of bats spotted at Ram Manohar Lohia
राम मनोहर लोहिया पार्क में दिखे सैकड़ों चमगादड़
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद इलाके के राम मनोहर लोहिया पार्क में अचानक कहीं से सैकड़ों चमगादड़ आ गए हैं. पार्क के पेड़ों पर ये चमगादड़ डेरा जमाए बैठे हैं. पार्क के चौकीदार का कहना है कि इतने चमगादड़ यहां पहले कभी नहीं देखे गए. चौकीदार ने मामले की सूचना प्रशासन को दी है. पार्क के सामने एक कॉलोनी भी है. जहां के लोगों ने चमगादड़ देखकर घरों के दरवाजे बंद कर लिए.

राम मनोहर लोहिया पार्क में दिखे सैकड़ों चमगादड़
पेड़ पर उल्टे लटके हैं चमगादड़राम मनोहर लोहिया पार्क साहिबाबाद के राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन जैसे रिहायशी इलाकों के पास में है. यहां पर कुछ पेड़ों पर यह चमगादड़ उल्टे लटके हुए हैं. जिनकी संख्या में इजाफा होने से स्थिति असमंजस भरी हो गई है. किसी को इस बात की वजह नहीं पता कि अचानक इतने चमगादड़ कैसे बढ़ गए.सड़कों पर भीड़ कम, पेड़ पर चमगादड़ ज्यादा!गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कहा जा रहा है कि चमगादड़ सुनसान इलाकों में अपना डेरा जमाते हैं. मुख्य वजह यही मानी जा रही है कि इतना सुनसान और सन्नाटा देखने के बाद यह चमगादड़ यहां के पेड़ों पर अपना डेरा जमाए बैठे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद इलाके के राम मनोहर लोहिया पार्क में अचानक कहीं से सैकड़ों चमगादड़ आ गए हैं. पार्क के पेड़ों पर ये चमगादड़ डेरा जमाए बैठे हैं. पार्क के चौकीदार का कहना है कि इतने चमगादड़ यहां पहले कभी नहीं देखे गए. चौकीदार ने मामले की सूचना प्रशासन को दी है. पार्क के सामने एक कॉलोनी भी है. जहां के लोगों ने चमगादड़ देखकर घरों के दरवाजे बंद कर लिए.

राम मनोहर लोहिया पार्क में दिखे सैकड़ों चमगादड़
पेड़ पर उल्टे लटके हैं चमगादड़राम मनोहर लोहिया पार्क साहिबाबाद के राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन जैसे रिहायशी इलाकों के पास में है. यहां पर कुछ पेड़ों पर यह चमगादड़ उल्टे लटके हुए हैं. जिनकी संख्या में इजाफा होने से स्थिति असमंजस भरी हो गई है. किसी को इस बात की वजह नहीं पता कि अचानक इतने चमगादड़ कैसे बढ़ गए.सड़कों पर भीड़ कम, पेड़ पर चमगादड़ ज्यादा!गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कहा जा रहा है कि चमगादड़ सुनसान इलाकों में अपना डेरा जमाते हैं. मुख्य वजह यही मानी जा रही है कि इतना सुनसान और सन्नाटा देखने के बाद यह चमगादड़ यहां के पेड़ों पर अपना डेरा जमाए बैठे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.