नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को हर महीने अब पेंडेंसी रिपोर्ट्स सौंपनी होगी. तभी उन्हें उस महीने की तनख्वाह मिलेगी.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने एक आदेश जारी किया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार अब से हर महीने के अंत में सभी कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित पेंडेंसी रिपोर्ट सौंपनी होगी.
जनहित पोर्टल, सिंगल विंडो सिस्टम, रिकवरी सहित अन्य सभी विभागों के प्रभारियों को इसका हिसाब रखना होगा कि ठेकेदारों, कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों का काम पेंडिंग तो नहीं है अगर किसी अधिकारी के काम में पेंडेंसी पाई जाती है तो उसकी तनख्वाह रोकी जाएगी.
पिछले महीने ढाई सौ कर्मचारियों का रुका था वेतन
आपको बता दें कि काम में लापरवाही बरतने के कारण पिछले महीने गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के लगभग ढाई सौ कर्मचारियों का वेतन रोका गया था. जिसको लेकर कर्मचारियों ने काफी हंगामा भी किया था.
इसी कारण ये आदेश जारी करना पड़ा जिसमें साफ कह दिया गया है कि पेंडेंसी रिपोर्ट ना सौंपने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की तनख्वाह रोकी जाएगी.
कर्मचारी पर होगी विभागीय कार्रवाई
पेंडेंसी रिपोर्ट सौंपी जाने के संबंध में जीडीए के एक अधिकारी का कहना है कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पेंडेंसी रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है तो उस संबंधित अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
.