नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना महामारी का कहर बहुत तेज़ी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. ज़िले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सात हजार पार कर गया है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. ऐसे में कई मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इन मरीजों के लिए जितना महत्वपूर्ण उपचार है, उतना ही अहम पौष्टिक आहार भी है. ऐसे में गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स में रहने वाली दीपाली त्यागी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों को फ्री में पौष्टिक भोजन पहुंचा रही हैं.
इंजीनियरिंग कॉलेज में HR मैनेजर हैं दीपाली
बतौर एचआर मैनेजर एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करने वाली दीपाली त्यागी आज कल घर पर ही हैं क्योंकि कोरोना के चलते तमाम स्कूल-कॉलेज बन्द हैं. ऐसे में दीपाली कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही हैं. दीपाली होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए दोपहर और रात का भोजन घर पर तैयार करती हैं. भोजन तैयार होने के बाद उन्हें फूड पैकेट्स में रख कोरोना संक्रमित के घर तक पहुंचाती हैं. खास बात यह है कि कोरोना मरीजों तक पहुंचाया जा रहा पौष्टिक भोजन बिल्कुल मुफ्त हैं.
कांटेक्ट नंबर पर देना होता है ऑर्डर
दीपाली ने सोशल मीडिया पर कॉन्टेक्ट नंबर जारी कर रखे हैं. कांटेक्ट नंबर पर कॉल कर कोविड-19 मरीज खाने का ऑर्डर देते हैं. नंबर पर कॉल कर सुबह 11:30 बजे तक खाने का ऑर्डर दिया जाता है. वहीं शाम में 6 बजे तक ऑर्डर देने का समय है. ऑर्डर के मुताबिक, दीपाली भोजन तैयार करती हैं. प्रतिदिन दीपावली 8 घंटे किचन में खाना तैयार करती हैं, जिसमें उनकी बेटी उनका सहयोग करती हैं.
काम बंद कर सेवा में जुटीं दीपाली
दीपाली बताती हैं कि कोरोना महामारी के चलते कॉलेज बन्द हो गया है. ऐसे में कॉलेज की तरफ से वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया. वहीं कोरोना की दूसरी लहर रफ्तार पकड़ रही थी. हर तरफ हाहाकार मची हुई थी. तब उन्होंने अपने पति से कहा कि वह कोरोना पीड़ितों के लिए कुछ करना चाहती हैं. उनके पति ने कहा कि हर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से दूरी बना रहा है, ऐसे मौहाल में कैसे कुछ दिया जा सकता है. तब दीपाली के मन में ख्याल आया कि क्यों न घर बैठे कोरोना संक्रमितों के लिए उनके घर तक पौष्टिक आहार पहुंचाया जाए. फिर क्या दीपाली अपने विचार को मूर्त रूप देने में जुट गईं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बत्रा अस्पताल में वैक्सीनेशन बंद
पहले ही दिन 42 लोगों के लिए बनाया खाना
उन्होंने बताया कि मुहिम की शुरुआत के पहले दिन 19 लोगों के लिए दोपहर का खाना और 23 लोगों के लिए रात का खाना तैयार किया. धीरे-धीरे संख्या लगातार बढ़ने लगी. मौजूदा समय में तकरीबन 50 से अधिक लोगों का दो वक्त का भोजन तैयार किया जा रहा है. संख्या बढ़ती देख अब दीपाली के साथ-साथ उनके पति भी कोविड-19 तक भोजन पहुंचाते हैं.
दीपाली द्वारा शुरू की गई छोटी सी मुहिम अब काफी बड़ी हो चुकी है. दीपाली से प्रेरणा लेकर लोग अपने-अपने इलाकों में इस मुहिम को शुरू कर रहे हैं. दीपाली का कहना है कि इस महामारी के दौर में इंसान को इंसान के काम आना चाहिए.