नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के दौरान इंसान को ऑक्सीजन के महत्व अंदाजा लग रहा है क्योंकि महामारी से पहले अधिकतर लोग वृक्षारोपण को लेकर जागरूक नहीं थे. वहीं अब जब गाड़ियां चलने लगी हैं तो एक बार फिर से लोग स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं.
ऐसे में कोरोना काल के बीच 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें वृक्षारोपण करके धरती को हरा-भरा बनाया जा सकता है और प्रदूषण से मुक्ति पाई जा सकती है. वन उत्सव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के बरेली मंडल प्रभारी विवेक सिंह राघव मुरादनगर में आएं, जिन्होंने मुरादनगर गंग नहर के रास्ते पर 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
1100 पौधे लगाने का लक्ष्य
वन उत्सव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के बरेली मंडल प्रभारी विवेक सिंह राघव मुरादनगर में आएं. जिन्होंने मुरादनगर गंग नहर के रास्ते पर 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर विवेक सिंह राघव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से वन उत्सव महोत्सव की घोषणा की गई, जिसमें करीब 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही विवेक सिंह राघव ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर में वन विभाग के सभी अधिकारियों के साथ मिलकर गंगनहर के रास्ते पर 1100 वृक्षारोपण के लक्ष्य में पौधे लगाकर शुभारंभ किया है.