ETV Bharat / city

गाजियाबाद हिजाब पहनी छात्राओं का प्रदर्शन, सोशल मीडिया फिर गरमाया मुद्दा - Ginni Devi Degree College Ghaziabad

गाजियाबाद में एक बार फिर हिजाब का मुद्दा गरमा गया है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले पर बयान भी जारी किया है.

फिर गरमाया हिजाब मामला
फिर गरमाया हिजाब मामला
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब हिजाब पहनकर प्रदर्शन कर रही कॉलेज छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ. छात्राएं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि टेबलेट वितरण समारोह में उन्हें इसलिए टेबलेट नहीं दिया गया क्योंकि वे हिजाब पहनकर आई थीं. जबकि, इस बारे में प्रिंसिपल का बयान आया है. उनका कहना है कि ऐसा नहीं है मामला ड्रेस कोड का है.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्राएं रोड पर प्रदर्शन कर रही हैं. छात्राओं ने हिजाब पहना हुआ है. यह छात्राएं मोदीनगर के गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज की हैं. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. हालांकि थोड़ी देर में इन्हें शांत करा दिया गया.

प्रिंसिपल का बयान
वायरल वीडियो को लेकर कहीं जा रही बातों के मुताबिक, छात्राओं ने आरोप लगाया था कि हिजाब पहनकर आने की वजह से उन्हें कॉलेज में हुए टेबलेट वितरण समारोह में टेबलेट प्रदान नहीं किए. इसकी शिकायत जब उन्होंने प्रिंसिपल से करनी चाही तो प्रिंसिपल ने उन्हें अपने रूम में नहीं आने दिया. यह बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई जिस पर प्रिंसिपल ने बयान दिया है.
छात्रा का बयान
स्कूल की प्रिंसिपल वंदना देवी का कहना है कि ऐसा नहीं है. मामला सिर्फ ड्रेस कोड का है. छात्राएं यूनिफॉर्म में नहीं आई थीं. जब उन्हें कहा गया तो उन्होंने बात नहीं मानी. उन्होंने बताया कि 69 में से 55 छात्राओं को टेबलेट मिल गया था, लेकिन जिन्हें नहीं मिला उन्होंने प्रदर्शन किया. सिर्फ यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा गया था. इसके अलावा कोई बात नहीं थी. वहीं, एक छात्रा ने कहा कि हिजाब को लेकर कॉलेज की तरफ से आपत्ति की गई थी. छात्रा ने बताया कि पुलिस ने उनकी मदद की और कॉलेज में प्रवेश करवाया.

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में हिजाब पहनी महिलाओं पर पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब हिजाब पहनकर प्रदर्शन कर रही कॉलेज छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ. छात्राएं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि टेबलेट वितरण समारोह में उन्हें इसलिए टेबलेट नहीं दिया गया क्योंकि वे हिजाब पहनकर आई थीं. जबकि, इस बारे में प्रिंसिपल का बयान आया है. उनका कहना है कि ऐसा नहीं है मामला ड्रेस कोड का है.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्राएं रोड पर प्रदर्शन कर रही हैं. छात्राओं ने हिजाब पहना हुआ है. यह छात्राएं मोदीनगर के गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज की हैं. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. हालांकि थोड़ी देर में इन्हें शांत करा दिया गया.

प्रिंसिपल का बयान
वायरल वीडियो को लेकर कहीं जा रही बातों के मुताबिक, छात्राओं ने आरोप लगाया था कि हिजाब पहनकर आने की वजह से उन्हें कॉलेज में हुए टेबलेट वितरण समारोह में टेबलेट प्रदान नहीं किए. इसकी शिकायत जब उन्होंने प्रिंसिपल से करनी चाही तो प्रिंसिपल ने उन्हें अपने रूम में नहीं आने दिया. यह बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई जिस पर प्रिंसिपल ने बयान दिया है.
छात्रा का बयान
स्कूल की प्रिंसिपल वंदना देवी का कहना है कि ऐसा नहीं है. मामला सिर्फ ड्रेस कोड का है. छात्राएं यूनिफॉर्म में नहीं आई थीं. जब उन्हें कहा गया तो उन्होंने बात नहीं मानी. उन्होंने बताया कि 69 में से 55 छात्राओं को टेबलेट मिल गया था, लेकिन जिन्हें नहीं मिला उन्होंने प्रदर्शन किया. सिर्फ यूनिफॉर्म में आने के लिए कहा गया था. इसके अलावा कोई बात नहीं थी. वहीं, एक छात्रा ने कहा कि हिजाब को लेकर कॉलेज की तरफ से आपत्ति की गई थी. छात्रा ने बताया कि पुलिस ने उनकी मदद की और कॉलेज में प्रवेश करवाया.

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में हिजाब पहनी महिलाओं पर पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.