नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में तेज रफ्तार गाड़ी ने एक के बाद एक चार लोगों को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
लोगों का आरोप है कि गाड़ी चलाने वाला युवक, बुलंदशहर में तैनात पुलिसकर्मी का बेटा है. पुलिसकर्मी भी साथ में ही मौजूद था, जिसने लोगों को धमकी दी कि लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं.
लोगों की मदद से पकड़ा गया ड्राइवर
हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
लोगों का आरोप है कि गाड़ी में खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला शख्स शराब के नशे में भी था. लोगों की मदद से ही आरोपी युवक को पकड़ा जा सका. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आरोपी का मेडिकल भी कराया जा रहा है.
मरने वाले की उम्र 44 वर्ष
जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह इलाके का ही रहने वाला है और उसकी उम्र 44 वर्ष बताई जा रही है. वहीं बाकी के तीन घायलों को उपचार दे दिया गया है. मौके पर लोगों में काफी गुस्सा था देखा जा रहा था. हालांकि मौके पर तुरंत ही पुलिस पहुंच गई और स्थिति को काबू कर लिया है.