नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने काफी समय पहले कट को बंद कर दिया था, जिसको बस स्टैंड से 50 से 60 मीटर आगे बना दिया गया है. वहीं लंबे रास्ते से बचने के लिए मुरादनगर बस स्टैंड के सामने डिवाइडर में टूटी हुई थोड़ी सी जगह को लोगों ने आने-जाने का रास्ता बना लिया है. इसके कारण आज उस रास्ते से रोड पार करते समय एक शख्स को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. मौके पर ही शख्स की दर्दनाक मौत हो गई.
जोरदार थी टक्कर
ईटीवी भारत को मुरादनगर के बस स्टैंड निवासी चश्मदीद सुशील कुमार शर्मा उर्फ सोनी पंडित ने बताया कि मृतक अज्ञात शख्स रोड पार कर रहा था, जिसको तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह शख्स 7 से 8 फीट के ऊपर उछल कर नीचे गिर गया, जिसके बाद गाड़ी का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया और उसकी मौत हो गई.
युवक की मौके पर हुई मौत
वहीं राहगीर जावेद ने बताया कि वह अपने गांव जा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि कार से एक शख्स को टक्कर लगने के बाद उसकी मौत हो गई और पुलिस उसकी बॉडी को सील कर रही थी. वह यह देखकर मौके पर ही रुक गए और फिलहाल पुलिस उसकी बाॅडी को लेकर जा रही है. इस मामले को लेकर जब मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि उस के बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, पुलिस जांच कर रही है. उसके बाद ही कुछ पता लग पाएगा.
पुलिस चौकी के सामने अवैध कट
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर मुरादनगर पुलिस चौकी के सामने इतने लंबे समय से अवैध कट बना हुआ है, जिस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है तो फिर पुलिस उस कट पर आने-जाने वाले लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती या फिर इस कट को बंद क्यों नहीं कराया जाता है.