ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रैफिक डायवर्ट की व्यवस्था - traffic diversion in gaziabad

किसानों के आंदोलन को देखते हुए यूपी गेट पर दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस तैनात है. जाम को देखते हुए नेशनल हाईवे को डायवर्ट करने की व्यवस्था कर दी गई है. यहां दोपहर 12 बजे के बाद किसान कभी भी पहुंच सकते हैं.

Heavy police force deployed at UP gate gaziabad due to Kisan movement
किसान आंदोलन: यूपी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात, ट्रैफिक डायवर्ट की व्यवस्था
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस यूपी गेट पर पूरी तरह से मुस्तैद है. यूपी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे ट्रांस हिंडन के एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों से वार्ता की गई है और किसी तरह की टकराव की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. इसके अलावा जाम को देखते हुए नेशनल हाईवे 9 पर ट्रैफिक को डायवर्ट की व्यवस्था भी तैयार की गई है. हालांकि यूपी गेट पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है.

गाजियाबाद में भारी पुलिस बल तैनात
दोपहर 12 बजे के बाद किसानों के पहुंचने की आशंकाट्रांस हिंडन के एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों से हुई बातचीत के आधार पर पता चला है कि वह दोपहर 12 बजे के बाद यहां कभी भी पहुंच सकते हैं. किसानों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है. 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत किसान आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे तो उनसे बात की जाएगी. किसी भी तरह से टकराव की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी.आवाजाही के लिए इन इलाकों का कर सकते हैं इस्तेमालजो लोग वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम से दिल्ली जा रहे हैं या फिर दिल्ली से इन इलाकों में आ रहे हैं. उन्हें गाजीपुर के पास से डायवर्ट किया जा सकता है और वह आनंद विहार के रास्ते से होकर गाजियाबाद जा सकते हैं. जाते समय भी आनंद विहार का रास्ता इस्तेमाल करें तो बेहतर है. क्योंकि यूपी गेट पर सबसे ज्यादा आंदोलन को लेकर पुलिस व्यवस्था की गई है. अगर किसान यहां पहुंचते हैं तो किसी भी वक्त डायवर्ट किया जा सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस यूपी गेट पर पूरी तरह से मुस्तैद है. यूपी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे ट्रांस हिंडन के एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों से वार्ता की गई है और किसी तरह की टकराव की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. इसके अलावा जाम को देखते हुए नेशनल हाईवे 9 पर ट्रैफिक को डायवर्ट की व्यवस्था भी तैयार की गई है. हालांकि यूपी गेट पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है.

गाजियाबाद में भारी पुलिस बल तैनात
दोपहर 12 बजे के बाद किसानों के पहुंचने की आशंकाट्रांस हिंडन के एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों से हुई बातचीत के आधार पर पता चला है कि वह दोपहर 12 बजे के बाद यहां कभी भी पहुंच सकते हैं. किसानों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है. 'दिल्ली चलो' आंदोलन के तहत किसान आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे तो उनसे बात की जाएगी. किसी भी तरह से टकराव की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी.आवाजाही के लिए इन इलाकों का कर सकते हैं इस्तेमालजो लोग वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम से दिल्ली जा रहे हैं या फिर दिल्ली से इन इलाकों में आ रहे हैं. उन्हें गाजीपुर के पास से डायवर्ट किया जा सकता है और वह आनंद विहार के रास्ते से होकर गाजियाबाद जा सकते हैं. जाते समय भी आनंद विहार का रास्ता इस्तेमाल करें तो बेहतर है. क्योंकि यूपी गेट पर सबसे ज्यादा आंदोलन को लेकर पुलिस व्यवस्था की गई है. अगर किसान यहां पहुंचते हैं तो किसी भी वक्त डायवर्ट किया जा सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.