ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव: गाजियाबाद में 18 से 23 अप्रैल तक लगेगा स्वास्थ्य मेला, मिलेंगी ये सुविधाएं - आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव के माैके पर गाजियाबाद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिये नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं. उन्होंने जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर जनमानस को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं.

आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 10:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव के माैके पर गाजियाबाद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कराए जाने के संबंध में बैठक हुई.

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिये नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं. उन्होंने जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर जनमानस को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में सांसों का संकट, Dark Red Zone में लोनी का प्रदूषण स्तर

मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा आमजन को मिलेगी. इसके अलावा दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः नजफगढ़ : गर्मी में बढ़ रहे मच्छरों का प्रकोप, जानें बचाव के उपाय

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव के माैके पर गाजियाबाद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कराए जाने के संबंध में बैठक हुई.

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिये नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं. उन्होंने जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर जनमानस को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में सांसों का संकट, Dark Red Zone में लोनी का प्रदूषण स्तर

मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा आमजन को मिलेगी. इसके अलावा दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः नजफगढ़ : गर्मी में बढ़ रहे मच्छरों का प्रकोप, जानें बचाव के उपाय

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.