नई दिल्ली/गाजियाबाद: महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीआर में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एनके गुप्ता का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में कोई शख्स आता है तो विशेष सतर्कता रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि जब महामारी अपने चरम पर थी, उस समय जो गाइडलाइन फॉलो की जा रही थी, उन्हीं गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिया गया है. इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-परिवहन मंत्री ने किया कमांड सेंटर का निरीक्षण, बसों की मॉनिटरिंग का लिया जायजा
सीएमओ ने जानकारी दी है कि जितने कर्मचारी महामारी के चरम पर होने के दौरान लगाए गए थे,उतने ही कर्मचारियों की ड्यूटी फिर से लगाई जा रही है. मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. फिलहाल राहत की बात ये है कि गाजियाबाद में कोरोना के मामलों की रफ्तार नहीं बढ़ी है. सब कुछ सामान्य है. लेकिन पहले से तैयारी जरूरी है. इसलिए कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है.
पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे का काम जारी, श्रद्धालु ने दिया 51 हजार का चेक