ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना प्रभावित राज्यों से NCR में आने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर - कोरोना को लेकर दिल्ली एनसीआर सतर्क

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीआर में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एन.के गुप्ता का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में कोई शख्स आता है, तो उसके संबंध में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.

health department on corona
एनसीआर में आने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीआर में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एनके गुप्ता का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में कोई शख्स आता है तो विशेष सतर्कता रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि जब महामारी अपने चरम पर थी, उस समय जो गाइडलाइन फॉलो की जा रही थी, उन्हीं गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिया गया है. इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

देखिए रिपोर्ट
जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उनके लिए आरडब्ल्यूए को जागरूक किया जाएगा,कि उनकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई जाए, जिससे उनके टेस्ट हो पाएं. जरूरत पड़ने पर क्वारंटीन की व्यवस्था कराने की भी बात कही जा रही है. हालांकि सीएमओ ने अभी इस विषय में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक मीटिंग भी होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.


पढ़ें-परिवहन मंत्री ने किया कमांड सेंटर का निरीक्षण, बसों की मॉनिटरिंग का लिया जायजा

सीएमओ ने जानकारी दी है कि जितने कर्मचारी महामारी के चरम पर होने के दौरान लगाए गए थे,उतने ही कर्मचारियों की ड्यूटी फिर से लगाई जा रही है. मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. फिलहाल राहत की बात ये है कि गाजियाबाद में कोरोना के मामलों की रफ्तार नहीं बढ़ी है. सब कुछ सामान्य है. लेकिन पहले से तैयारी जरूरी है. इसलिए कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है.

पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे का काम जारी, श्रद्धालु ने दिया 51 हजार का चेक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनसीआर में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर एनके गुप्ता का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में कोई शख्स आता है तो विशेष सतर्कता रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि जब महामारी अपने चरम पर थी, उस समय जो गाइडलाइन फॉलो की जा रही थी, उन्हीं गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए आदेश दिया गया है. इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

देखिए रिपोर्ट
जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उनके लिए आरडब्ल्यूए को जागरूक किया जाएगा,कि उनकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाई जाए, जिससे उनके टेस्ट हो पाएं. जरूरत पड़ने पर क्वारंटीन की व्यवस्था कराने की भी बात कही जा रही है. हालांकि सीएमओ ने अभी इस विषय में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक मीटिंग भी होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.


पढ़ें-परिवहन मंत्री ने किया कमांड सेंटर का निरीक्षण, बसों की मॉनिटरिंग का लिया जायजा

सीएमओ ने जानकारी दी है कि जितने कर्मचारी महामारी के चरम पर होने के दौरान लगाए गए थे,उतने ही कर्मचारियों की ड्यूटी फिर से लगाई जा रही है. मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. फिलहाल राहत की बात ये है कि गाजियाबाद में कोरोना के मामलों की रफ्तार नहीं बढ़ी है. सब कुछ सामान्य है. लेकिन पहले से तैयारी जरूरी है. इसलिए कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है.

पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे का काम जारी, श्रद्धालु ने दिया 51 हजार का चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.