नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के संसद आह्वान की कामयाबी के लिए हवन शुरू हो गया है. किसानों का कहना है कि यह हवन तब तक चलता रहेगा जब तक किसानों का संसद के बाहर आह्वान रहेगा. किसानों ने कहा कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए इस हवन में सामग्री दे रहे हैं और मंत्रोच्चारण किया जा रहा है.
गाजीपुर बॉर्डर पर आज अलग-अलग जिलों से किसान पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यहां पहुंचकर किसान आंदोलन की कामयाबी की मनोकामना कर रहे हैं. इसलिए भक्तिमय माहौल है. पहले से ही हवन सामग्री और हवन कुंड की व्यवस्था यहां पर ली गई थी. हवन में महिला किसान भी शामिल हैं.
किसानों का कहना है कि आज से नई रणनीति की शुरुआत की गई है और इसकी शुरुआत पूजा अर्चना के साथ की जा रही है. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किसान जंतर मंतर पर धरना देंगे. यह आह्वान सफल होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि करीब 8 महीने से किसान आंदोलन में किसान हर बार नई रणनीति का आगाज करते आए हैं. लेकिन संसद के अंदर विपक्षी सांसदों द्वारा और संसद के बाहर किसानों द्वारा आवाज उठाने का आह्वान जरूर सफल होने की उम्मीद है.