ETV Bharat / city

देखें कैसे 'चौकीदार' ने थाने में पकड़ा कोबरा सांप, Live वीडियो - UP Police

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के टीला मोड़ पुलिस चौकी का है. शनिवार शाम को अचानक यहां पर अचानक सांप देखा गया. सांप देखते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए.

'चौकीदार' ने थाने में पकड़ा कोबरा सांप
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 1:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहर के एक पुलिस चौकी में उस समय अचानक से अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने चौकी में एक कोबरा सांप देखा. लेकिन एक गार्ड ने हिम्मत दिखाई और उस सांप को पकड़ लिया.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के टीला मोड़ पुलिस चौकी का है. शनिवार शाम को अचानक यहां पर अचानक सांप देखा गया. सांप देखते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए. किसी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं हुई कि वह सांप को पकड़े लेकिन पास में भारत सिटी सोसाइटी का गार्ड मौजूद था. गार्ड राजीव ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़ने के लिए वह एक बाल्टी लेकर आया और उस पर पानी डालने लगा.

देखें कैसे 'चौकीदार' ने थाने में पकड़ा कोबरा सांप, Live वीडियो

उसके बाद सांप जब बाहर आया तो गार्ड राजीव ने उसे पकड़ कर एक बोरे में रख दिया. वहीं गार्ड राजीव ने बताया कि यह कोई मामूली सांप नहीं बल्कि कोबरा नाग है. वहीं स्थानीय पुलिस ने भी गार्ड को शाबाशी दी और 500 रुपया इनाम भी दिया.

अधिकारी करेंगे सम्मानित
वहीं यह बात अब जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई है. जिसे लेकर रविवार को बड़े अधिकारियों द्वारा गार्ड को सम्मानित किया जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो काम पुलिसकर्मी नहीं कर पाए वह गार्ड ने कर दिखाया. हालांकि गार्ड की मदद एक कॉन्स्टेबल ने भी की थी लेकिन अगर सांप किसी को काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी. सांप पकड़ने के लिए वैसे भी अलग से ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. गार्ड के पास वो ट्रेनिंग नहीं थी लेकिन उसने फिर भी लोगों की जान बचाने के लिए सराहनीय काम किया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहर के एक पुलिस चौकी में उस समय अचानक से अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने चौकी में एक कोबरा सांप देखा. लेकिन एक गार्ड ने हिम्मत दिखाई और उस सांप को पकड़ लिया.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के टीला मोड़ पुलिस चौकी का है. शनिवार शाम को अचानक यहां पर अचानक सांप देखा गया. सांप देखते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए. किसी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं हुई कि वह सांप को पकड़े लेकिन पास में भारत सिटी सोसाइटी का गार्ड मौजूद था. गार्ड राजीव ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़ने के लिए वह एक बाल्टी लेकर आया और उस पर पानी डालने लगा.

देखें कैसे 'चौकीदार' ने थाने में पकड़ा कोबरा सांप, Live वीडियो

उसके बाद सांप जब बाहर आया तो गार्ड राजीव ने उसे पकड़ कर एक बोरे में रख दिया. वहीं गार्ड राजीव ने बताया कि यह कोई मामूली सांप नहीं बल्कि कोबरा नाग है. वहीं स्थानीय पुलिस ने भी गार्ड को शाबाशी दी और 500 रुपया इनाम भी दिया.

अधिकारी करेंगे सम्मानित
वहीं यह बात अब जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई है. जिसे लेकर रविवार को बड़े अधिकारियों द्वारा गार्ड को सम्मानित किया जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो काम पुलिसकर्मी नहीं कर पाए वह गार्ड ने कर दिखाया. हालांकि गार्ड की मदद एक कॉन्स्टेबल ने भी की थी लेकिन अगर सांप किसी को काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी. सांप पकड़ने के लिए वैसे भी अलग से ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. गार्ड के पास वो ट्रेनिंग नहीं थी लेकिन उसने फिर भी लोगों की जान बचाने के लिए सराहनीय काम किया है.


गाजियाबाद में एक पुलिस चौकी में अचानक सांप निकल जाने से लोगों में डर का माहौल हो गया। देखते ही पता चल गया कि यह कोई आम सांप नहीं था बल्कि कोबरा सांप था। जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन एक गार्ड ने हिम्मत दिखाई जिसे अब इनाम दिया गया है। सांप पकड़ने का लाइव वीडियो सामने आया है।
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के टीला मोड़ पुलिस चौकी का है। कल देर शाम यहां पर अचानक सांप देखा गया। सांप देखते ही पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।किसी पुलिसकर्मी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह सांप को पकड़ पाए। लेकिन पास में भारत सिटी सोसाइटी का गार्ड मौजूद था। गार्ड राजीव ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़ने के लिए वह एक बाल्टी लेकर आ गया। राजीव ने हिम्मत के साथ थोड़ी ही देर में सांप को पकड़ लिया। और बाल्टी में डाल दिया। बाल्टी को बंद कर दिया गया। जैसे ही सांप पकड़ा गया, सभी की सांस में सांस आई। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया सांप कोबरा नाग था। जो काफी जहरीला होता है। स्थानीय पुलिस ने भी गार्ड को शाबाशी दी और ₹500 का इनाम गार्ड को मौके पर ही दिया गया है।वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सांप को किस तरह से गार्ड ने काफी बहादुरी के साथ पकड़ा।

बाइट राजीव गार्ड

जिले के बड़े पुलिस अधिकारी भी आज इस गार्ड को सम्मानित करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो काम पुलिसकर्मी नहीं कर पाए वह गार्ड ने कर दिखाया। हालांकि गार्ड की मदद एक कॉन्स्टेबल ने भी की थी। लेकिन अगर सांप किसी को काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी। सांप पकड़ने के लिए वैसे भी अलग से ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है।गार्ड के पास वो ट्रेनिंग नहीं थी।लेकिन उसने फिर भी लोगों की जान बचाने के लिए सराहनीय काम किया है।जिससे चारों तरफ गार्ड राजीव को बधाई मिल रही है।
--
Bunty gzb
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.